10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF Download
10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड
केंद्र से विश्व धरोहर स्थल में चिड़ियाघर बनाने का प्रस्ताव
👉 केंद्र से विश्व धरोहर स्थल में चिड़ियाघर बनाने का प्रस्ताव राजस्थान सरकार ने आर्द्रभूमि प्रजातियों को प्रदर्शित करने हेतु भरतपुर पक्षी अभयारण्य के रूप में लोकप्रिय विश्व धरोहर स्थल केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के अंदर एक चिड़ियाघर बनाने का प्रस्ताव किया है।
👉 वेटलैंड एक्स-सीटू कंज़र्वेशन एस्टौब्लिशमेंट (WESCE) कहे जाने वाले इस चिड़ियाघर का उद्देश्य गैंडों, जल भैंसों, मगरमच्छों, डॉल्फिन और विदेशी प्रजातियों सहित आर्द्रभूमि प्रजातियों की एक शृंखला को प्रदर्शित करना है।
👉 वेटलैंड एक्स-सीटू कंज़र्वेशन एस्टौब्लिशमेंट WESCE का उद्देश्य केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान की जैव विविधता को पुनर्जीवित करना है ताकि इसके उत्कृष्ट सार्वभौमिक मूल्यों को बढ़ावा मिले।
👉 WESCE योजना महत्त्वाकांक्षी राजस्थान वानिकी और जैवविविधता विकास परियोजना (RFBDP) का हिस्सा है, जिसके लिए फ्रांस सरकार की विदेशी विकास शाखा (AFD) ने 8 वर्षों में 12 करोड़ रुपये की धनराशि देने पर सहमति जताई है।
👉 केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में कई सुविधाओं हेतु योजना बनाई गई है, जिनमें निम्नलिखित शामिल हैं-
👉 स्थानीय रूप से विलुप्त प्रजातियों (ऊदबिलाव, मछली पकड़ने वाली बिल्लियों, काले हिरण, हॉग हिरण आदि) के लिए एक प्रजनन और पुन: परिचय केंद्र।
👉 गंगा डॉल्फिन, मगरमच्छ जैसी स्वदेशी प्रजातियों हेतु एक मत्स्यालय; भारतीय राइनो, वॉटर बफेलो,बारहसिंघा (दलदली हिरण) जैसी बड़ी आर्द्रभूमि प्रजातियों के प्रदर्शन के लिए बाड़े आदि।
👉 केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के भरतपुर में स्थित एक आर्द्रभूमि और पक्षी अभयारण्य है। यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल और दुनिया के सबसे महत्त्वपूर्ण पक्षी विहारों में से एक है।
👉 इसे वर्ष 1981 में रामसर स्थल घोषित किया गया है । केवलादेव घना पक्षी अभयारण्य को 1982 ई. में राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया था और 1985 ई. में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल किया गया था।
बाधिन मछली की बेटी ने दुनिया को कहा अलविदा
👉 रणथम्भौर की मशहूर बाघिन मछली की बेटी टी- 19 यानी कृष्णा की मौत हो गई। कृष्णा उम्र के आखिरी पड़ाव पर शारीरिक रूप से कमज़ोर हो चुकी थी।
👉 सूचना पर पहुँचे कार्यवाहक वन उपसंरक्षक मानस सिंह को बाबा की गुफा के पास लकड़दा वन क्षेत्र में बाघिन का शव मिला।
👉 पशु चिकित्सक डॉ. सीपी मीणा, डॉ. सुनील व डॉ. राजीव गर्ग ने राजबाग नाके पर शव का पोस्टमार्टम किया।
👉 मछली ने रणथंभौर में सर्वाधिक 16 तो उसकी बेटी कृष्णा ने 12 शावकों को जन्म दिया था। कृष्णा तीन • बार माँ बनीं थी।
👉 पिछले 28 दिन में टाइगर फैमिली के चार सदस्यों की हुई मौत
👉 वन विभाग के अधिकारी बाघिन कृष्णा की नेचुरल डेथ बता रहे हैं। बीते 28 दिनों में रणथंभौर में यह बाघ परिवार के चौथे सदस्य की मौत हुई है।
👉 इससे पहले बाघ टी-57, टी- 114, एक शावक और अब बाघिन टी-19 कृष्णा की मौत से वन्यजीव प्रेमियों को झटका लगा है।
👉 रणथम्भौर के उपवन संरक्षक मानस सिंह ने बताया कि उम्रदराज बाघिन टी-19 कृष्णा की मौत नेचुरल तरीके से हुई है।
👉 राजबाग नाका पर NTCA की SOP के अनुसार, बाघिन का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। यह बाघिन करीब 16 साल से ऊपर की थी। रणथम्भौर में तीन बार में हुए उसके 12 शावकों में से 9 शावकों ने सर्वाइव किया है।
👉 मुकुंदरा हिल्स और रणथम्भौर दोनों जगह कृष्णा की संतान टाइगर टाइग्रेस का कुनबा
👉 बाघिन कृष्णा की बेटी टी-83 लाईटनिंग और टी- 113 को मुकुंदरा टाइगर हिल्स भेजा जा चुका है। जहाँ वे बाघों का कुनबा बढ़ा रहे हैं। बाघिन कृष्णा की संतान टाइगर टी-111, टी- 112 और बाघिन टी- 84 ऐरोहेड रणथंभौर में ही हैं।
February 2023 Current Affairs
1. केंद्रीय भूमि जल बोर्ड रिपोर्ट के अनुसार गंगा बेसिन के भूजल भण्डारण में कमी हुई है, जिसमें सर्वाधिक गिरावट किस राज्य में दर्ज की गई है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) पश्चिम बंगाल
2.राजस्थान सरकार द्वारा खुली जेल मॉडल (OPM) के तहत कितने शिविर खोले गए हैं?
(a) 40
(b) 30
(c) 35
(d) 25
3. हाल ही में रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व में किस मशहूर बाघिन की मृत्यु हुई है?
(a) कृष्णा (T-19)
(b) मछली
(c) T-114
(d) T-113
4. राजस्थान में पहली बार किस मेडिकल कॉलेज में विश्व स्तरीय ‘सिमुलेशन बेस्ड स्किल डवलपमेंट लेबोरेटरी व निश्चेतना म्यूजियम’ स्थापित किया गया है?
(a) डॉ. S.N. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
(b) SMS मेडिकल कॉलेज, जयपुर
(c) JLN मेडिकल कॉलेज, अजमेर
(d) RVRS मेडिकल कॉलेज, भीलवाड़ा
5.राजस्थान सरकार ने केंद्र से राज्य के किस विश्व धरोहर स्थल में एक चिड़ियाघर बनाने का प्रस्ताव किया है?
(a) आमेर का किला, जयपुर
(b) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर
(c) जंतर-मंतर, जयपुर
(d) गागरोन किला, झालावाड़
6. हाल ही में मुख्यमंत्री ने राज्य की कितनी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर उप स्वास्थ्य केंद्र (SHC) खोलने की मंजूरी दी है
(a) 352
(b) 342
(c) 502
(d) 552
7. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के किस जज को गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद पर नियुक्त करने की सिफ़ारिश की है?
(a) जस्टिस पंकज मित्थल
(b) जस्टिस अशोक कुमार जैन
(c) जस्टिस संदीप मेहता
(d) जस्टिस नूपुर भाटी
1.(b) 2.(a) 3.(a) 4.(a) 5.(b) 6.(c) 7.(c)