11 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF Download
Rajasthan बजट 2023-24
राजस्थान बजट के अति महत्वपूर्ण बिंदु
▪️हाई एंड रिसर्च के लिए जयपुर में एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी 300 करोड़ रुपए की लागत से बनाने की घोषणा
▪️ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम स्कूली बच्चों के लिए लागू की जाएगी। 50 किलोमीटर से बढ़ाकर 75 किलोमीटर यात्रा हो सकेगी रोजाना
▪️राजस्थान चिरंजीवी योजना के तहत बीमा में 10 लाख की सीमा को बढ़ाकर 25 लाख की घोषणा
▪️बालोतरा में यूनानी कॉलेज खोला जाएगा
▪️झुंझुनू में आयुर्वेदिक चिकित्सालय खोला जाएगा
▪️मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी जोधपुर
▪️प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद में मेडिकल कॉलेज की घोषणा
▪️सेंटर एक्सिलेंट पंचकर्मा चाकसू (जयपुर) में खोला जाएगा
▪️जयपुर में 300 करोड़ की लागत से खुलेगा एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलोजी
▪️आगामी वर्ष से मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना लागू होगी। 1 करोड़ 4 लाख परिवारों को मिलेगी निःशुल्क बिजली
▪️घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली की घोषणा
▪️एक करोड़ एनएफएसए परिवारों के लिए प्रतिमाह मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना होगी शुरू। इस पैकेट में एक-एक किलो दाल, चीनी, नमक, एक लीटर खाद्य तेल तथा मसाले उपलब्ध कराए जाएंगे। जिस पर 3000 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी राज्य सरकार।
▪️छात्राओं के साथ-साथ अब छात्रों को भी आरटीई के तहत कक्षा 1 से 12 तक की निःशुल्क शिक्षा की घोषणा
▪️प्रदेश में खनन के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुए कोटा संभाग में स्थापित होगी माइनिंग यूनिवर्सिटी
▪️उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के लिए जयपुर में फैकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी स्थापित होगी।
▪️बायोटेक्नोलॉजी पॉलिसी- 2023 लाने की घोषणा
▪️शहरी ओलिंपिक के लिए 250 करोड़ खर्च होंगे।
▪️हर संभाग मुख्यालय पर सलीम दुर्रानी स्पोर्ट्स बोर्डिंग स्कूल खुलेंगे।
▪️कलाकारों, आर्टिजन और क्राफ्टमैन को औजार खरीदने के लिए पांच हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।
▪️मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत स्टेडियम निर्माण पर मैचिंग ग्रांट की सीमा बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये की।
▪️कालीबाई भील तथा देवनारायण योजना के तहत बालिकाओं को दी जाने वाली स्कूटियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार की। बालिकाओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी दिए जाने का विकल्प भी होगा उपलब्ध
▪️75 करोड़ की लागत से जिला स्तरीय युवा महोत्सव होंगे आयोजित
▪️जोधपुर, उदयपुर और कोटा में 10-10 करोड़ की लागत से प्लेनेटेरियम का निर्माण
▪️आरयूएचएस के अधीन पोस्ट कोविड रिहेबिलिटेशन सेंटर होगा शुरू
▪️शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे एक-एक हजार और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल
▪️जोधपुर में स्थापित होगी मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, 500 करोड़ रुपये होंगे व्यय।
▪️खेल प्रशिक्षक (कोच) के 100 पद होंगे सृजित
▪️राजसीको द्वारा जयपुर में विश्वकर्मा एमएसएमई टावर विकसित किया जाएगा।
▪️मुख्यमंत्री बालगोपाल योजना में अब सप्ताह में प्रतिदिन दूध दिए जाने की घोषणा की गई।
Rajasthan current affairs
• कोविड 19 राहत प्रयासों हेतु जयपुर फुट यूएसए के पहले वैश्विक मानवीय पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. पत्रकार दानिश मंजूर भट्ट
• राजस्थान में कहाँ पर जियो की 5जी सेवा शुरू की गई ?
Ans. श्रीनाथजी नाथद्वारा (राजसमंद)
• राजस्थान का पहला स्वचालित रोप-वे कहां बनाया जायेगा ?
Ans. खोले के हनुमानजी मंदिर परिसर, जयपुर
– इस रोप-वे का नाम अन्नपूर्णा माता रोप-वे होगा ।
• भारतीय सेना के सुदर्शन चक्र कोर ने राजस्थान के रेगिस्तान में किस युद्धाभ्यास का आयोजन किया ?
Ans. सुदर्शन प्रहार
• शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला ने किस जिले से राज्य स्तरीय कला उत्सव का शुभारम्भ किया ?
Ans. जोधपुर
→ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस जिले के जिला कलेक्टर को वर्ष 2022 के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु उत्कृष्ट कार्य करने पर सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार प्रदान किया है ?
Ans. अलवर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी
• किस जिले के जिला कलेक्टर को खेलो इंडिया योजना के शानदार प्रदर्शन के लिये प्रधानमंत्री के स्तर पर नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड दिया गया ?
Ans. चुरू जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग
● राजस्थान में ई-फाइलिंग लागू करने वाला पहला कलेक्ट्रेट कौनसा है ?
Ans. जयपुर कलेक्टेट
● ‘मोरयोजना’ का संबंध किससे है ?
Ans. भिखारियों का पुनर्वास करने से
• 20 से 23 मार्च, 2023 तक किस जिले में इंटरनेशनल एक्सपो आयोजित किया जाएगा ?
Ans. जोधपुर
● प्रदेश में बालश्रम एवं बाल दुर्व्यापार पर प्रभावी रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने एक उच्चाधिकार समिति के गठन और संरचना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। समिति के अध्यक्ष कौन होंगे ?
Ans. बाल अधिकारिता मंत्री
• विचाराधीन बंदियों की सभी सूचना प्रदान करने लिए राज्य के मुख्य न्यायाधीश द्वारा किस सॉफ्टवेयर को लॉन्च किया गया ?
Ans. इन्टीग्रेटेड सॉफ्टवेयर सोल्युशन विद ई प्रिजन प्रोग्राम
● राजस्थान विधानसभा में देश का पहला डिजिटल संग्रहालय तैयार किया गया है। इसे क्या नाम दिया गया ?
Ans. राजनीतिक आख्यान संग्रहालय)
● भारत पाकिस्तान के बीच 1971 में लोंगेवाला पोस्ट पर युद्ध के हीरो जिनका हाल ही में निधन हो गया ?
Ans. भैरोसिंह (जोधपुर)
• राजस्थान के किस पोर्टल को ई-गवर्नेस श्रेणी में 2022 का स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड दिया गया ?
Ans. जन कल्याण पोर्टल और ई मित्र
● गर्भवती महिलाओं की पोषण संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के उद्देश्य से चलाई जा रही किस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ?
Ans. इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना
Q. कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र ने हाल ही में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के 30वें दीक्षान्त समारोह के अवसर पर किन्हें डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधिद प्रदान की गई ?
Ans. देवेन्द्र झाझड़िया एवं लक्ष्यराजसिंह मेवाड़