18 February 2023 Rajasthan current affairs in hindi PDF Download
18 February 2023 Rajasthan current affairs in hindi, Rajasthan current affairs in hindi, 2023 Current affairs PDF Dwonload , Current affairs PDF Dwonload , Gk Today , GK Today Current Affairs, CURRENT AFFAIRS QUIZ, Rajasthan Daily Current Affairs and INDIA Today CURRENT AFFAIRS.
Rajasthan current affairs in hindi
राजस्थान में आगामी गवर्नमेंट जॉब और और करंट नॉलेज के लिए आपको राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी उपलब्ध कराई जाती है ताकि आपकी तयारी को और बेहतर बनाया जा सके | तथा काफ़ी सारे स्टूडेंट महीनो व सालो का Current affairs याद करते है को याद नहीं हो पाता इसलिए हम आपको बता दें की हमारी वेबसाइट पर लगातार रोजाना के लिए अलग से Current Affairs के प्रश्नों की सीरीज अपलोड की जाती हैं।
रोजाना करंट अफेयर्स नहीं पढ़ने आपको ही नुकसान होता क्योंकि काफ़ी दिनों का करंट अफेयर्स याद करना मुश्किल होता है इसलिए आप हमारी वेबसाइट के माध्यम से daily Current affairs पढ़ सकते है जिससे आपकी तयारी काफ़ी मजबूत बन जाएगी | इस वेबसाइट से जुड़ने के लिए आप नोटिफिकेशन ( Notification ) को yes कर सकते है या फिर आप हमारे टेलीग्राम पर भी ज्वाइन होकर डेली करंट अफेयर्स पढ़ सकते है
Daily Current Affairs Telegram Link : Click Here
18 February Rajasthan Current Affairs Hindi
🔸हिमालय प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक् ने दिल्ली के द्वारका में हिमालच निकेतन की बिल्डिंग के निर्माण की नींव रखी। यह दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों और निवासियों को आवास की सुविधा प्रदान करेगा। दिल्ली के द्वारका में 57.72 करोड़ रूपये की लागत से पांच मंजिला हिमाचल निकेतन बनाया जाएगा। निकेतन में दो वीआईपी कमरों के अलावा, विशेष रूप से विद्यार्थियों के लिए 36 सामान्य कमरे होंगे तथा 40 अन्य सामान्य भी होंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 23 करोड़ 50 लाख की लागत से यह भवन बनकर तैयार होगा।
🔸भारतीय रिजर्व बैंक ने बिलों के एवज में भुगतान के लिये बीमा सुविधा का लाभ देकर ट्रेड्स का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव किया। बीमा सुविधा से बिलों के एवज में फाइनेशिंग को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही ट्रेड्स में फाइनेंसिंग के रूप में भाग लेने के लिए संबंधित सभी इकाइयों / संस्थानों को अनुमति दी गई है। आरबीआई ने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों के लाभ के लिये 2014 में रूपरेखा जारी की थी।
🔸नासा ने ईएससीएपीएडीई एक टूट्विन स्पेसक्राफ्ट क्लास डी मिशन है। यह मंगल के अद्वितीय हाइब्रिड मैग्नेटोस्पीयर के माध्यम से सीर पवन ऊर्जा के स्थानांतरण का अध्ययन करेगा। ईएससीएपीएडीई का फुल फॉर्म एस्केप एंड प्लाज्मा एक्सेलेरेशन एंड डायनेमिक्स एक्सप्लोरर्स है। ईएससीएपीएडीई नासा के ग्रहों की खोज के लिए लघु अभिनव मिशन कार्यक्रम का हिस्सा है। ईएससीएपीएडीई नासा के वेंचर क्लास एक्विजिशन ऑफ डेडिकेटेड एंड राइडशेयर लॉन्च सर्विसेज कॉन्ट्रैक्ट के तहत एक टास्क ऑर्डर है।
🔸तीसरी आसियान डिजिटल मंत्रियों की बैठक में भारत-आसियान डिजिटल कार्य योजना 2023 को मंजूरी दी गई है। बैठक की सह-अ यक्षता संचार राज्य मंत्री श्री देवसिंह चौहान और फिलीपींस के सूचना और संचार प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव इवान जॉन ई. पूवाई ने की। भारत आसियान डिजिटल कार्य योजना 2023 में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में क्षमता निर्माण और ज्ञान साझा करना शामिल है। बैठक में क्षेत्रीय डिजिटल सहयोग को मजबूत करने से संबंधित विभिन्न प्रासंगिक विषयों पर चर्चा की गई।
🔸क्वाड देशों ने साइवर सुरक्षा में सुधार के लिए क्वाड साइबर चैलेंज लॉन्च किया। क्वाड जिसमें भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल है, ने एक सार्वजनिक अभियान क्वाड साइबर चैलेंज लॉन्च किया। अभियान का मुख्य उद्देश्य अपने देशों में साइवर सुरक्षा में सुधार करना है। क्वाड देशो ने इंडो-पैसिफिक और उसके परे के इंटरनेट यूजर्स को चैलेज का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। क्वाड साइबर चैलेंज साइबर सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने और अधिक सुरक्षित और लचीला साइबर पारिस्थितिकी तंत्र बनो के लिए क्वाड देशों के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।
🔸प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में दो वंदे भारत ट्रेनों मुंबई सोलापुर और मुंबई साईनगर शिर्डी को हरी झंडी दिखाई।
🔸अलीचावा ने भारत से अपना कारोबार पूरी तरह बंद करने की तैयारी कर ली है। अलीबाबा ने एक ब्लॉक डील के जरिए पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। बता दे कि पेटीएम की पैरेट कोपनी वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी बची हुई हिस्सेदारी यानी करीब 2.1 करोड शेयर्स बेच दिए है। इस ब्लॉक डील के बाद अलीबाबा अब पेटीएम में स्टेकहोल्डर नहीं है। कंपनी ने जनवरी में पेटीएम में 6.26 फीसदी इक्विटी में से करीब 3.1 फीसदी की बिक्री की थी।
🔸केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के साथ एपीए पर हस्ताक्षर करने वाला गेल पहला पीएसयू बन गया है। गेल लिमिटेड ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के साथ अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौते पर हस्ताक्षर किए। एपीए योजना 2022 में भारत में व्यापार करने में आसानी को बेहतर बनाने और गैर-प्रतिकूल कर प्रणाली को बढ़ावा देने के सरकार के लक्ष्य का समर्थन करने के लिए शुरू की गई थी। अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौते प्रोग्राम कनाडा, पूएसए, जापान और यूके जैसे कई देशों में चल रहे है।
🔸भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार से जुड़े ताजे आंकड़े जारी किए। यह हफ्ता विदेशी मुद्रा के लिए अच्छा साबित नही हुआ है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार में 1.494 अरब अमेरिकी डॉलर घट गया है।
Rajasthan current affairs 2023 MCQ : 18 February 2023
1. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने किस देश का पहला मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन हैलो उज्जीवन लॉन्च किया ?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) जापान
(A) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भारत का पहला मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन हैलो उज्जीवन लॉन्च किया, जिसमें 3 वी वॉयस, विजुअल और वर्नाक्युलर सक्षम विशेषताएं हैं उन व्यक्तियों को बैंकिंग पहुंच प्रदान करने के लिए जिनके पास सीमित पढ़ने और लिखने के कौशल हैं।
2. किस राज्य सरकार ने फैमिली आईडी पोर्टल लॉन्च किया ?
(A) मध्यप्रदेश (B) हिमाचलप्रदेश
(D) केरल (C) उत्तरप्रदेश
(C) यूपी सरकार ने प्रदेश के परिवारों के लिए सरकारी योजनाओं तक पहुंच को आसान बनाने के लिए एक ऑनलाइन पोटल, फैमिली आईडी-वन फैमिली वन आइडेंटिटी लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य उन परिवारों को मुफ्त या सस्ता राशन उपलब्ध कराना है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लिए पात्र नहीं है।
3. हाल ही में गूगल बोर्ड को एक गलती से कितने अरब डॉलर का नुकसान हुआ ?
(A) 50 अरब डॉलर (B) 100 अरब डॉलर
(C) 115 अरब डॉलर (D) 150 अरब डॉलर
(B) अल्फावेट इंक ने अपने नए चैटबॉट द्वारा अनजाने में एक प्रचार वीडियो में गलत जानकारी देने के तुरंत बाद बाजार मूल्य में 100 अरब डॉलर खो दिए। जबकि माइक्रोसॉफ्ट के शेयर अपने कुछ लाभ खोने से पहले लगभग 3% उछल गए. इसके शेयर नियमित व्यापार के दौरान 9% तक गिर गए।
4. हाल ही में किस कंपनी ने G20 अभियान के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ साझेदारी में #DigitalSueaksha अभियान की शुरूआत की ?
(A) मेटा (B) ट्विटर
(C) टाटा (D) टेस्ला
(A) #DigitalSuraksha अभियान में डिजिटल साक्षरता उपायों और उपभोक्ता जागरूकता पहलों के तहत दी डिजिटल साक्षरता और तीन उपभोक्ता जागरूकता पहल शामिल होगी। #Digital Suraksha के पहले चरण में दिल्ली में उपयोगकर्ताओं को डिजिटल साक्षरता प्रदान करने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ साझेदारी शामिल है।
5. हाल ही में किस भारतीय विमानन कंपनी ने 500 नए विमान खरीदने के लिए एयरबस और बोइंग से डील की ?
(A) इंडिगो (C) किंगफिशर
(B) विस्तारा (D) एयर इंडिया
(D) एयर इंडिया ने 100 बिलियन डॉलर से अधिक बेस प्राइस पर लगभग 500 नए विमानों के लिए एक समझौता कर लिया है। यह डील एयरलाइन द्वारा सबसे बड़ा ऑर्डर बन सकता है। यह समझौता विमान बनाने वाली कंपनी फ्रांस के एयरबस और उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी बोइंग के बीच विभाजित है।
6. हाल ही में किसने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इंटीग्रेटिव मेडिसिन विभाग का उद्धघाटन किया ?
(A) सर्वानंद सोनोवाल
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अमित शाह
(D) अरिवंद केजरीवाल
(A) हाल ही में सर्वानंद सोनोवाल ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इंटीग्रेटिव मेडिसिन विभाग का उद्धघाटन किया। यह एकीकृत चिकित्सा विभाग नागरिकों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए चिकित्सा की पारंपरिक और आधुनिक प्रणालियों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाएगा। यह केंद्र आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा दोनों का उपयोग कर मरीजों का इलाज करेंगे।
7. हाल ही में जारी ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स 2021 में भारत की रैंक क्या है?
(A) 5वीं (B) 8वीं
(C) 10ff (D) 20वीं
(C) हाल ही में जारी ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स 2021 में भारत की समग्र क्यूआई प्रणाली रैंकिंग टॉप 10 में 10वें स्थान पर बनी हुई है। भारतीय गुणवता परिषद के तहत आने वाली भारत की राष्ट्रीय प्रत्यायन प्रणाली को ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स 2021 में 5वां स्थान मिला है।
8. हाल ही में व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद शब्द किस समूह के संदर्भ में इस्तेमाल किया गया ?
(A) आसियान
(B) क्वाड
(C) यूरोपीय संघ
(D) G20
(C) हाल ही में भारत और यूरोपीय संघ ने एक व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की स्थापना की घोषणा की। व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद एक रणनीतिक समन्वय तंत्र है, जो दोनों भागीदारों को व्यापार, विश्वसनीय प्रौद्योगिकी और सुरक्षा संबंधी चुनौतियों से निपटने की अनुमति देगा।
9. भारत में पहली बार किस राज्य में लिथियम के भंडार मिले है ?
(A) असम (C) बिहार
(B) जम्मू और कश्मीर (D) अण्डमान निकोबार
(B) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले के सलाल हैमाना क्षेत्र मेमं जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 5.9 मिलियन टन के लिथियम अनुमानित भंडार का पता लगाया है। लिथियम का उपयोग ईवी बैटरी के निर्माण में मुख्य रूप से किया जाता है।
10. उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है ?
(A) कानपुर (B) वाराणसी
(C) नोएडा (D) लखनऊ
(D) उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन लखनऊ शहर में किया जा रहा है। इस इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने ग्लोवल ट्रेड शो का भी उद्धघाटन किया साथ ही उन्होंने इन्वेस्ट यूपी 2.0 का भी शुभारंभ किया। इस इन्वेस्टर्स समिट का थीम उत्तर प्रदेश नए भारत का विकास इंजन है।