GGTU PTET 2023 Admit Card – पीटीईटी एडमिट कार्ड जारी

GGTU PTET 2023 Admit Card – पीटीईटी एडमिट कार्ड जारी

 

GGTU PTET 2023 Admit Card : प्रदेश के 1494 केंद्रों पर 5,21,576 विद्यार्थी पीटीईटी देंगे | राज्य के दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय बीए, बीएससी बीएड कोर्सेस में प्रवेश के लिए प्रदेश के 1494 केंद्रों पर 21 मई को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक पीटीईटी परीक्षा होगी। इस साल राज्य स्तरीय परीक्षा का आयोजन गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की ओर से होगा। इसके लिए केंद्र के निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली है राज्य के 1494 केंद्रों पर 5,21576 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए सभी जिला समन्वयकों द्वारा अपने जिलों के परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं। इस बार जयपुर में सबसे ज्यादा 146 और जैसलमेर में सबसे कम 16 परीक्षा केंद्र है। जिला समन्वयक व महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इस साल भी पूर्व सत्र की भांति सभी निजी केंद्रों पर परीक्षा वीक्षण करने वालों की कुल संख्या के आधे वीक्षक राजकीय शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। प्रत्येक कक्ष में कम से कम एक बीक्षक राजकीय रखना अनिवार्य है। सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।

गृह जिले में ही होगी परीक्षा, परीक्षार्थियों को राहत

 

नोडल अधिकारी डॉ. नरेंद्र पानेरी ने बताया कि जिले के विद्यार्थी अपने जिले में ही परीक्षा दे सके, इसको पूरी व्यवस्था की गई है। केवल बाडमेर के कुछ विद्यार्थियों को अपरिहार्य कारणों से निकटवर्ती जिले में भेजा जा रहा है। परीक्षार्थियों को परीक्षा के तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड 15 मई से ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट ले ले। क्योंकि अंतिम दिनों में लोड बढ़ने के कारण सर्वर डाउन रह सकता है। परीक्षा को लेकर हर जिले में समन्वयकों से संपर्क हो रहा है।

पीटीईटी • 21 मई को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड 15 may से डाउनलोड कर सकेंगे

PTET Admit card jari
PTET Admit card jari
PTET GGTU Exam  2023 

GOVIND GURU TRIBAL UNIVERSITY, BANSWARA (RAJ.) INDIA

ptet-result.com 

PTET Exam date 21 may 2023
PTET Admit card date 15 may 2023
PTET Admit Card download Click here
PTET Exam 2023
Ptet Official website ptetggtu.com
HOME

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *