PTET College Allotment list 2024, 1st, 2nd, 3rd List Out

Rajasthani PTET college allotment list: वर्तमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट रिजल्ट 2024, 4 जुलाई 2022 को अधिकारी तौर पर घोषित कर दिया गया। VMOU यूनिवर्सिटी द्वारा 6 से 12 जुलाई तक काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया गया था। राजस्थान PTET counseling में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब PTET College allotment 1st List का इंतजार कर रहे है तो आपको बता दें कि वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा 19 जुलाई 2024 को PTET 1st list 2024 जारी कर दी गई है। तथा इसके बाद राजस्थान पीटीईटी 2024 कॉलेज अलॉटमेंट 2nd लिस्ट 5 अगस्त 2024 को जारी कर दी गई। जिन उमीदवारो का 2nd लिस्ट नंबर नहीं आया है उनको बता दे कि 25 अगस्त पीटीईटी कॉलेज अल्लोत्मेंट 3rd लिस्ट जारी कर दी गई है।

PTET College allotment list Overview

Exam name PTET examination 2024
Conducted by  Vardhman Mahaveer Open University Kota  (VMOU)
Exam date 9 jun 2024
Result released 4th july
PTET Counseling 1st list 2024 19 july 2024
PTET College allotment 2nd list released 5th August 2024
Course 2 year / 4 year
PTET latest news PTET Counseling 3rd list out
PTET result website ptet-result.com
Official website ptetvmou2024.com

PTET College allotment list

PTET 2024 परीक्षा मे भाग लेने वाले उमीदवार जिन्होने काउंसलिंग प्रकिया मे भाग लेने वाले उमीदवारो को पीटीईटी रिजल्ट स्कोर के आधार पर कॉलेज आवंटन की जाएगी। PTET College allotment 1st list 19 july 2024 को जारी की गई। इसके बाद 5th अगस्त 2024 को 2nd लिस्ट जारी ।उमीदवार आधिकारित पोर्टल के माध्यम से देख सकते है इसके अलावा यहाँ पर आपको नीचे सीधा लिंक उपलब्ध करा दिया गया है। 19 जुलाई 2024 को कॉलेज लिस्ट जारी अब उमीदवारो को 26 जुलाई 2024 को कॉलेज मे रिपोर्टिंग करनी होगी।

PTET College reporting

जिन उमीदवारो को पीटीईटी कॉलेज अलॉट हो गई है उन उमीदवारो अपनी कॉलेज मे प्रवेश शुल्क तथा जरूरी डॉक्यूमेंट कॉलेज मे जमा करना होगा। कॉलेज प्रवेश शुल्क तथा सभी डॉक्यूमेंट जमा होने के बाद हि आपका एडमिशन कन्फर्म हो पाएगा।

Note: जिन उमीदवारो का पीटीईटी काउंसलिंग लिस्ट मे नाम नही आता है उन उमीदवारो का आवेदन शुल्क 4800 रूपये वापस आपके बैंक अकाउंट डाल दिए जायगे।

How to Check PTET College allotment list 2024?

राजस्थान पीटीईटी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट देखने के लिए आपके पास पेटेंट काउंसलिंग आईडी तथा रजिस्ट्रेशन आईडी की सहायता से आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आधिकारिक वेबसाइट पर ptetvmou2024. Com पर देख सकते है।

  •  सबसे पहले राजस्थान फ्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2024 की ऑफिशल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाए ।
  •  वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद अपने कोर्स का चुनाव करें ।
  •  जैसे ही आप अपने कोर्स 2 ईयर तथा 4 ईयर कोर्स में से किसी एक का चयन करेंगे आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा ।
  •  यहां पर आपके सामने राजस्थान पीटीईटी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें ।
  •  आप अपने रजिस्ट्रेशन आईडी तथा काउंसलिंग आईडी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
  •  यहां पर अगर आपके कॉलेज अलॉटमेंट हुई है तो आपके कॉलेज यहां पर दिखाई देगी ।

PTET College allotment important links

PTET college allotment list release date 19 july 2024
PTET college allotment 1st list 2024 👉 Server 1 (Link Active)
PTET college allotment 2nd list Server Active 
PTET college allotment 3rd list Server 1 (Available)

Also read:  👉 PTET result 2024 Check now 

👉 PTET Cut-off 2024 

 

PTET college Allotment 1st list 2024 कब जारी होगी?

Ans. राजस्थान PTET कॉलेज अल्लोत्मेंट की 1st लिस्ट 19 जुलाई 2024 को ऑनलाइन जारी की जाएगी, उमीदवार अपनी काउंसलिंग आईडी तथा रजिस्ट्रेशन नंबर से अपनी लिस्ट देख सकेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *