Rajasthan current affairs 9 may 2024 in Hindi pdf download
Rajasthan current affairs 9 may 2024:- जो उमीदवार राजस्थान (rpsc& rsmssb) भर्ती 2024 कि तैयारी कर रहे है उनके लिए यहाँ राजस्थान करंट अफेयर्स आज 9 मई 2024 का करंट अफेयर्स उपलब्ध करवाया गया है । जिससे उमीदवार अपनी तैयारी को मजबूत बना सके ।
Rajasthan current affairs in Hindi
टुडे राजस्थान करंट अफेयर्स इन हिंदी:-
राजस्थान का सबसे लंबा रोप-वे बनेगा
👉 जयपुर पर्यटन के लिए अच्छी खबर है। अब जयपुर में राजस्थान का सबसे लंबा रोष वे बनेगा, जो आमेर महल से जयगढ़ और नाहरगढ़ को जोड़ेगा। तीनों पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले इस रोप-वे की लंबाई साढ़े छह किलोमीटर प्रस्तावित है। ये शहर के एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देगा, साथ ही पर्यटक चंद घंटों में तीन बड़े स्मारक देख पाएंगे।
👉 केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक बनने बाले रोप-वे के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति हो चुकी है। हाल ही हैदराबाद से एक सर्वे टीम ने इन स्मारकों का जायजा लिया है। यही टीम राजस्थान में चार अन्य जगहों पर बनने बाले रोप-वे का भी सर्वे कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक रोप-वे के स्टेशन बनेंगे।
👉 पहला स्टेशन मावडे के पिछले हिस्से में पार्किंग की तरफ होगा। यहां से सीधे पर्यटकों को आमेर महल के पीछे माधोसिंह की ठान तक ले जाया जा सकेगा। माधोसिंह की ठान पर बने दूसरे स्टेशन के बुकिंग काउंटर के पास कैफेटेरिया भी प्रस्तावित है।
👉 तीसरा स्टेशन जयगढ़ के एंट्री गेट के पास बनाया जाएगा। चौधा स्टेशन नाहरगढ़ पर बनेगा। तीनों पर्यटन स्थलों के जुड़ने से आमेर महाल देखने वाले पर्यटकों को करीब 16 किलोमीटर की रोड से दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
Rajasthan current affairs today: 9 May 2024
काले शीशे लगी गाड़ियों एवं बिना नंबरी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाया
- जैसलमेर ने जिले में गाड़ियों के शीशे पर काली फिल्म का इस्तेमाल करने और बिना नंबर प्लेट गाड़ी को लेकर चलने वाले लोगों पर पुलिस ने ‘ऑपरेशन अनामिका’ नाम से अभियान चलाया है।
- इस अभियान के तहत अपराध कर फरार होने वाले बिना नंबर गाड़ी और काली फिल्म वाली गाड़ी वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
- जैसलमेर के सभी चौराहों और ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस अनामिका अभियान के तहत कार्रवाई कर रही है। जिससे कानून व्यवस्था बरकरार रहे और अपराधियों में अपराध करने से पहले पुलिस का भय रहे।
- इस ऑपरेशन अनामिका की मॉनिटरिंग एसपी सुधीर चौधरी द्वारा स्वयं की जा रही है।
Rajasthan Current affairs FAQ
पूर्णरूप से सौर ऊर्जा संचालित राज्य का पहला धार्मिक स्थल ट्रस्ट कौन-सा है?
(a) जसोल धाम ट्रस्ट
(b) बुटाटी धाम ट्रस्ट
(c) बाबा रामदेव धाम ट्रस्ट
(d) खाटूश्यामजी धाम ट्रस्ट
(e) अनुत्तरित प्रश्न
हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने किस पर्वतश्रेणी में अवैध खनन रोकने हेतु निर्देश दिए हैं?
(a) विध्यांचल पर्वतश्रेणी
(b) अरावली पर्वतश्रेणी
(c) महादेव पर्वतश्रेणी
(d) बूंदेलखंड पर्वतश्रेणी
(e) अनुत्तरित प्रश्न
हाल ही में राजस्थान के किस वन्यजीव अभयारण्य में ‘ग्रीन लिंक्स’ नामक दुर्लभ मकड़ी पाई गई है?
(a) कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य, राजसमंद
(b) मरुभूमि राष्ट्रीय उद्यान, जैसलमेर
(c) केवलादेव वन्यजीव अभयारण्य, भरतपुर
(d) तालछापर वन्यजीव अभयारण्य, चूरू
(e) अनुत्तरित प्रश्न
राज्य सरकार कहाँ नए अटल इनोवेशन स्टूडियो और एक्सेलेरेटर (AISA) स्थापित • करेगी?
(a) जयपुर व उदयपुर
(b) बीकानेर व भरतपुर
(c) कोटा व जोधपुर
(d) विकल्प a और b
(e) अनुत्तरित प्रश्न
राज्य में काले शीशे लगी गाड़ियों एवं बिना नंबरी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जैसलमेर पुलिस द्वारा कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है?
(a) ऑपरेशन निर्भय
(b) ऑपरेशन अनामिका
(c) ऑपरेशन ब्लैक थंडर
(d) ऑपरेशन गरिमा
(e) अनुत्तरित प्रश्न
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने राजस्थान की किस जगह को ‘कूल समर्स ऑफ इंडिया’ कैंपेन के लिए चयनित किया है?
(a) पिछोला झील, उदयपुर
(b) बेणेश्वर, डूंगरपुर
(c) माउंट आबू, सिरोही
(d) गोरमघाट, राजसमंद
(e) अनुत्तरित प्रश्न
राजस्थान का सबसे लंबा रोप-वे कहाँ बनाया जाएगा?
(a) रूठी रानी महल से हवामहल, जयसमंद, उदयपुर
(b) मेहरानगढ़ से उम्मेद पैलेस, जोधपुर
(c) जयगढ़ से नाहरगढ़, जयपुर
(d) जीण माता मंदिर से काजल शिखर मंदिर, सीकर
(e) अनुत्तरित प्रश्न