Rajasthan PTET 2024 Eligibility Criteria – राजस्थान पीटीईटी योग्यता 

Rajasthan PTET 2024 Eligibility Criteria – राजस्थान पीटीईटी योग्यता

 

 

पीटीईटी परीक्षा 2024 हेतु सामान्य नियम एवं मार्गदर्शन

राजस्थान के विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में बी.एड पाठ्यक्रमों में सत्र 2024 में प्रवेश के लिए एक प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा (पीटीईटी 2024) वर्तमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के द्वारा राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदत्त नियमों के अनुसार आयोजित होगी । बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु नियम –

1. राजस्थान के बी.एड महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु पीटीईटी 2024 परीक्षा करवायी जायेगी। वर्तमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा के द्वारा ऑनलाईन आवेदन फार्म आमंत्रित किये जा रहे हैं। राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालय अथवा बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवश्यक अहर्ता प्राप्त किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से छात्र ने स्नातक अथवा स्नातकोत्तर परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक किये हो, वे इस परीक्षा में फार्म भरने के लिए योग्य है। अनु. जाति, अनु. जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग वर्ग, विधवा, परित्यक्ता महिला अभ्यर्थियों के लिए स्नातक अथवा स्नातकोत्तर 45 प्रतिशत अंक आवश्यक है।

2. एकल बैठक (Single Seating) परीक्षा पद्धति से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी चाहे उन्होंने बाद में स्नातकोत्तर परीक्षा भी उत्तीर्ण क्यों न कर ली हो, पीटीईटी टेस्ट में बैठने हेतु पात्र नहीं है, इसी प्रकार वे अभ्यर्थी जिन्होंने 10+2+3 या 10+1+3 परीक्षा पद्धति से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है वे भी इस परीक्षा में बैठने हेतु पात्र नहीं है।

3. बी.ए./ बी.कॉम./ बी.एस.सी./ शिक्षा शास्त्री परीक्षा के अन्तिम वर्ष या एम.ए./एम.कॉम / एम.एस.सी/ आचार्य के अन्तिम वर्ष के अभ्यर्थी भी पीटीईटी 2024 परीक्षा हेतु योग्य है, बशर्ते वे काउंसलिंग में पंजीकरण की अन्तिम तिथि से पूर्व अहर्ता परीक्षा की अंकतालिका प्राप्त कर ले, इस हेतु किसी भी स्थिति में समाचार पत्र अथवा इन्टरनेट की अंक तालिका के आधार पर प्रवेश योग्य नहीं माना जायेगा। अभ्यर्थी के द्वारा किसी भी स्थिति में गलत तथ्यों के आधार पर प्रवेश पाने की स्थिति में उसका प्रवेश निरस्त किया जायेगा तथा जमा किया गया शुल्क जब्त कर लिया जायेगा।

4.पीटीईटी 2024 में प्राप्तांक के आधार पर योग्यता सूची तैयार की जायेगी ।

5. ऑनलाईन काउंसलिग हेतु शुल्क रूपये 5000/- है । यह राशि कुल फीस में समायोजित की जायेगी। यदि ऑनलाईन काउंसलिंग में भाग लेकर संबंधित कॉलेज में रिर्पोटिंग नहीं करने पर जमा राशि में से रूपये 200/- काटे जायेंगे तथा यदि विद्यार्थी शुल्क जमा करवा देता है तथा तत्पश्चात् कॉलेज रिर्पोटिंग नहीं करता है तब रूपये 600/- काटे जायेंगे ।

6.प्रत्येक संकाय (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) संकाय में उपलब्ध कुल सीटो में राजस्थान राज्य के मूल अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण की स्थिति निम्नानुसार होगी ।

S.no वर्ग  %
1 अनु जाति वर्ग के लिए 16%
2 अनु. जन जाति वर्ग के लिए 12%
3 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 21%
4 अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के लिए 5%
5 महिला (इसमें से 8 प्रतिशत सीट विधवा वर्ग की महिला एवं 2 प्रतिशत सीट परित्यक्ता वर्ग की महिलाओं के लिए) (As per Govt. Reservation Rules)
6 दिव्यांग वर्ग के लिए (including blind, deaf and / or dumb and orthopedic ) with यह लाभ चिकित्सा प्रमाण पत्र संख्या 4 में सक्षम चिकित्सा अधिकारी ( चिकित्सा बोर्ड और सह आचार्य मेडिकल कॉलेज या सी.एम.एच.ओ) द्वारा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता प्रमाणित होने पर ही दिया जायेगा। 05%
7 रक्षा सेवा या पूर्व रक्षा सेवा के आश्रितों के लिए (केवल जल, थल, नभ सेना) 05%
8 आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) 10%

4 Year PTET Eligibility Criteria

1. राजस्थान के बी.ए. बी.एड/बी.एससी. बी.एड महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु पीटीईटी 2024 परीक्षा करवायी जायेगी। जय नारायण व्यास विश्वविद्याल,जोधपुर के द्वारा ऑनलाईन आवेदन फार्म आमंत्रित किये जा रहे हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर अथवा समकक्ष बोर्ड से अभ्यर्थी ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो, वह इस परीक्षा में फार्म भरने के लिए योग्य है। अनु. जाति, अनु. जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग वर्ग, विधवा, परित्यक्ता महिला अभ्यर्थियों के लिए स्नातक अथवा स्नातकोत्तर 45 प्रतिशत अंक आवश्यक है। न्यूनतम प्रतिशत में किसी भी प्रकार की छूट (Not of even one mark) देय नहीं है। विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण उच्च माध्यमिक परीक्षा के अभ्यर्थी ही 4 वर्षीय बी.एससी. बी.एड कोर्स में प्रवेश लेने के योग्य होगें।

2. वे अभ्यर्थी जो उच्च माध्यमिक परीक्षा में इस वर्ष सम्मिलित हो रहे हैं वे इस शर्त पर परीक्षा दे सकते हैं कि उनका परीक्षा परिणाम काउंसलिंग में पंजीकरण की अन्तिम तिथि से पूर्व उपलब्ध होना चाहिए। इस संबंध में इन्टरनेट की अंकतालिका अथवा समाचार पत्र की सूचना के आधार पर प्रवेश देय नहीं होगा। अभ्यर्थी के द्वारा कोई भी गलत सूचना देकर प्रवेश प्राप्त करने की

स्थिति में वह रद्द कर दिया जायेगा तथा उसके द्वारा जमा किया गया शुल्क नहीं लौटाया जायेगा।

3. बी.ए. बी.एड. / बी.एससी. बी.एड. परीक्षा 2024 में प्राप्तांकों के आधार पर संकायवार एवं श्रेणीवार मेरिट लिस्ट बनाई जायेगी। जो परीक्षा के पश्चात् पीटीईटी की वेबसाईट पर उपलब्ध होगी।

श्रेणीवार आरक्षण एवं मूल निवास हेतु शर्ते बी.एड. प्रवेश में दर्शाई शर्तों के अनुसार होगी।

सभी अभ्यर्थियों के लिए सामान्य नियम

(1) प्रथमतः अभ्यर्थी को पीटीईटी में बैठने की अपनी पात्रता का निर्धारण स्वयं करना चाहिए, क्योंकि परीक्षा में बैठने के स्तर तक आवेदन-पत्रों की जांच विश्वविद्यालय स्तर पर नहीं की जाती है। परीक्षा की पात्रता अभ्यर्थी स्वयं की है जो उसे बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश का कोई अधिकार, उस दशा में नहीं देता यदि बाद में यह पता लगे कि वह इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु या पीटीईटी में प्रवेश हेतु पात्रता भी नहीं रखता । पुनःश्च, क्योंकि पीटीईटी परीक्षा में बैठना अभ्यर्थी की अपनी जोखिम हैं, उसे यदि अंकसूची भी दे दी जाती है तो भी उसे पाठ्यक्रम में प्रवेश का कोई अधिकार नहीं मिल जाता, यदि बाद में वह अपात्र सिद्ध हो जाता है।

(2) अभ्यर्थी को नियमावली व सामान्य निर्देशों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करना चाहिए और उनकी पालना करनी चाहिए अन्यथा उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। पात्रता नहीं रखने वाले छात्र परीक्षा में सम्मिलित नहीं होवें ।

(3) किसी अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र में किसी श्रेणी विशेष का उल्लेख करना परन्तु वास्तविकता में उस श्रेणी से सम्बन्ध नहीं रखना या आवेदन पत्र में श्रेणी आदि का उचित अंकन किए बगैर प्रमाण-पत्रादि की प्रतिलिपि संलग्न कर देना या ऑन-लाइन आवेदन-पत्र में गलत अथवा असत्य सूचना / तथ्य अंकित करना “दुराचरण” माना जायेगा और परिणाम स्वरूप ऐसा आवेदन-पत्र निरस्त किया जा सकेगा।

(4) पीटीईटी प्रवेश परीक्षा का शुल्क उपरोक्त दर्शाई गई किसी भी दशा में प्रत्यर्पणीय नहीं (Non-refundable) है। अतः नियमों और निर्देशों के अन्तर्गत जो अभ्यर्थी पात्रता रखते हैं केवल उन्हें ही आवेदन करना चाहिए ।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *