24 February 2023 Rajasthan current affairs in hindi PDF Download

24 February 2023 Rajasthan current affairs in hindi PDF Download

 

24 February 2023 Rajasthan current affairs in hindi, Rajasthan current affairs in hindi, 2023 Current affairs PDF Dwonload , Current affairs PDF Dwonload , Gk Today , GK Today Current Affairs, CURRENT AFFAIRS QUIZ, Rajasthan Daily Current Affairs and INDIA Today CURRENT AFFAIRS.

Rajasthan current affairs in hindi

 

राजस्थान में आगामी गवर्नमेंट जॉब और और करंट नॉलेज के लिए आपको राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी उपलब्ध कराई जाती है ताकि आपकी तयारी को और बेहतर बनाया जा सके | तथा काफ़ी सारे स्टूडेंट महीनो व सालो का Current affairs याद करते है को याद नहीं हो पाता इसलिए हम आपको बता दें की हमारी वेबसाइट पर लगातार रोजाना के लिए अलग से Current Affairs के प्रश्नों की सीरीज अपलोड की जाती हैं।
रोजाना करंट अफेयर्स नहीं पढ़ने आपको ही नुकसान होता क्योंकि काफ़ी दिनों का करंट अफेयर्स याद करना मुश्किल होता है इसलिए आप हमारी वेबसाइट के माध्यम से daily Current affairs पढ़ सकते है जिससे आपकी तयारी काफ़ी मजबूत बन जाएगी | इस वेबसाइट से जुड़ने के लिए आप नोटिफिकेशन ( Notification ) को yes कर सकते है या फिर आप हमारे टेलीग्राम पर भी ज्वाइन होकर डेली करंट अफेयर्स पढ़ सकते है.

Daily Current Affairs Telegram Link :        Click Here

 

24 February Rajasthan Current Affairs Hindi

Today Current Affairs - करंट अफेयर्स

🔸लद्दाख में सभी मौसम में संपर्क सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्रीय मंत्रिंडल द्वारा शिंकू ला टनल निर्माण को मंजूरी दी गई। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि 4.1 किलोमीटर लंबी इस सुरंग का निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 1681 करोड़ रूपये होगी। सुरंग से क्षेत्र का सर्वागीण विकास होगा और पर्यटन, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा।

🔸नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू ने एक साथ काम करने के लिए हस्ताक्षर किए हैं। चल रहे एयरो इंडिया 2023 के दौरान समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसका उद्देश्य बीईएल और आईआईएससी की पूरक शक्तियों और क्षमताओं का लाभ उठाना है। यह समझौता बीईएल और आईआईएससी को एआई निगमित और एकीकृत के साथ विभिन्न प्रकार के उत्पादों और सेवाओं को बनाने में सक्षम करेगा।

🔸भारतीय मूल की रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने आधिकारिक तौर पर 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। हेली दक्षिण कैरोलिना की दो बार की गवर्नर ओर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत रह चुकी हैं।

🔸रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईडेक्स इन्वेस्टर हब का उद्धघाटन किया जिसके तहत भारतीय निवेशक 200 करोड़ रूपये से अधिक लगाने की घोषणा कर चुके है। राजनाथ सिंह ने यहां एयरो इंडिया 2023 के तहत आयोजित वार्षिक रक्षा नवोन्मेष समारोह मंथन के दौरान साइबर सुरक्षा पर डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंजिस के नौवें संस्करण की भी शुरूआत की।

🔸भारत- नौवें एकीकृत महासागर पहल के तहत एक समझौते के एक भाग के रूप में भारत का पहला समुद्री स्थानिक योजना फ्रेमवर्क शुरू किया गया। यह समुद्री संसाधनों और तटीय पर्यावरण संरक्षण के सतत प्रबंधन के साथ साथ विकास को संतुलित करने की एक पहल है। पुडुचेरी और लक्षद्वीप को पायलट स्तर पर समुद्री स्थानिक योजना फ्रेमवर्क को लॉन्च करने के लिए चुना गया है।

🔸भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी अंशदान अधिनियम से जुड़े लेनदेन को लेकर एनईएफटी ओर आरटीजीएस प्रणालियों में जरूरी बदलाव किया है। निर्देश 15 मार्च, 2023 से प्रभाव में आएंगे। आरबीआई ने सर्कुलर में कहा कि गृह मंत्रालय की मौजूदा आवश्यकताओं के संबंध में ऐसे लेनदेन में दानकर्ता के नाम, पता, मूल देश, रकम, मुद्रा और पैसे भेजने के उद्देश्य समेत सभी विवरण दर्ज करना जरूरी है।

🔸आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 की वजह से हुई देरी ओर नीति आयोग की सिफारिश के आधार पर सभी 100 भाग लेने वाले शहरों के लिए स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत परियोजनाओं को पूरा करने की समय सीमा जून 2023 तक बढ़ा दी गई थी।

🔸भारत और स्पेन डिजिटल बुनियादी ढांचे, जलवायु कार्रवाई और सतत विकास पर सहयोग करने पर सहमत हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके स्पेनिश समकक्ष श्री पेड्रो सांचेज ने दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंधों को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की।

🔸ड्रोन क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी गरूड़ एयरोस्पेस ने सौर ऊर्जा से चलने वाले ड्रोन सूरज का यहां एयरो इंडिया 2023 में अनावरण किया। इसे खास तौर पर निगरानी अभियानों के लिये डिजाइन किया गया है। प्रधानमंत्री के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार और डीआरडीओ के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार डीआरडीओ के पूर्व प्रमुख डॉ. सतीश रेड्डी ने इसका अनावरण किया।

🔸केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने उत्तर प्रदेश के आंवला और फूलपुर में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड के नैनो यूरिया तरल संयंत्रों का उद्धघाटन किया। उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया आने वाले समय में किसानों की प्रगति सुनिश्चित करने के साथ ही उनकी आय में वृद्धि करेगा।
🔸लेखक सुभाष चंद्रन के उपन्यास समुद्रशिला को कोझिकोड के लघु कथाकार और उपन्यासकार की स्मृति में एक ट्रस्ट द्वारा स्थापित अकबर कक्कट्टिल पुरस्कार के लिए चुना गया है। उपन्यास का चयन पिछले पांच वर्षों में प्रकाशित साहित्यिक कृतियों में से तीन सदस्यीय जूरी द्वारा किया गया था।

Rajasthan current affairs 2023 MCQ : 24 February 2023

1. एशिया किस वर्ष तक विश्व की आधी बिजली की खपत करेगा ?
(A) 2024 (C) 2026
(B) 2025 (D) 2027
(B) एशिया 2025 तक विश्व की आधी बिजली का उपयोग करेगा, जबकि अफ्रीका वैश्विक आबादी की अपनी हिस्सेदारी से काफी कम खपत करना जारी रखेगा। अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने जारी एक नये अनुमान में यह दावा किया है। भारत में 5.3 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ रही बिजली की मांग 2022 में 8.4 प्रतिशत पहुंच गई है।

2. आंध्रप्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की मेजबानी कब आयोजित होगी ?
(A) मार्च
(B) अप्रैल
(C) जुलाई
(D) सितंबर
(A) आंध्रप्रदेश सरकार ने मार्च में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भारत और विदेशों के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए और अपनी ताकत दिखाने के लिए बेंगलुरू में एक रोड शो की मेजबानी की। 3-7 मार्च को राज्य सरकार विशाखापतनम में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की मेजबानी करेगी, जिसका उद्देश्य दक्षिण राज्य को 2050 तक दक्षिणपूर्व एशिया में भारत का प्रवेश द्वार बनाना होगा।

3. हाल ही में किन दो देशों के बीच संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास धर्म गार्जियन 17 फरवरी से 12 मार्च तक जापान के शिगा प्रांत के कैंप इमाजू में आयोजित किया जाएगा ?
(A) भारत और अमेरिका
(B) जापान और फ्रांस
(C) भारत और जापान
(D) इंग्लैंड और चीन
(C) भारत-जापान संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास धर्म गार्जियन 17 फरवरी से 12 मार्च तक जापान के शिगा प्रांत के कैंप इमाजू में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण अभ्यास भारत और जापान के बीच रक्षा सहयोग भी बढ़ाएगा। इससे दोनों देशों के बीच संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे। यह संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास धर्म गार्जियन का चौथा संस्करण है। इस अभ्यास में भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट और जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स की इन्फैंट्री रेजिमेंट हिस्सा लेगी।

4. हाल ही में किस बैंक ने इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी योजना शुरू की है ?
(A) इलाहाबाद बैंक
(B) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) इंडियन ओवरसीज बैंक
(D) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक ने नेशनल ई-गवर्नेस सर्विसेज लिमिटेड के साथ मिलकर ई -बीजी योजना जारी करने की सुविधा शुरू की है। ई-बीजी शहर मुख्यालय बैंक द्वारा जारी एक साधन है, जिसमें बैंक आवेदक के कुछ कार्यो/प्रदर्शनों को पूरा न करने पर एक विशिष्ट राशि की गारंटी देने का वचन देता है।

5. आरबीआई ने भुगतान एग्रीगेटर के रूप में कार्य करने के लिए कितनी संस्थाओं को मंजूरी दी ?
(A) 22 (B) 32
(C) 42 (D) 61
(B) भारतीय रिजर्व बैंक ने ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर्स के रूप में काम करने के लिए 32 मौजूदा भुगतान एग्रीगेटर्स को अधिकृत किया है। इन संस्थाओं में अमेजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड, गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आदि शामिल है।

6. हाल ही में किस वितीय वर्ष के लिये वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को मंजूरी दी गई है ?
(A) 2021-22 से 2024-25
(B) 2022-23 से 2025-26
(C) 2022-23 से 2026-27
(D) 2021-22 से 2025-26
(B) हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वितीय वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिये वाइब्रेट विलेज प्रोग्राम को 4800 करोड़ रूपये के वितीय आवंटन के साथ मंजूरी दी है। वाइब्रेंट विजेज प्रोग्राम एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इस योजना का उद्देश्य भारत की उतरी सीमा पर स्थित सीमावर्ती गांवों का विकास करना है। इससे इन क्षेत्रों के लोग अपने मूल स्थानों पर ही रह सकेंगे।

7. हाल ही में कितने कलाकारों को उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार 2019, 2020 और 2021 प्रदान किए गए ?
(A) 55
(B) 89
(C) 102
(D) 205
(C) केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी ने नई दिल्ली। स्थित रवींद्र भवन के मेघदूत रंगमंच परिसर में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार 2019 2020 और 2021 प्रदान किए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीत नायट अकादमी की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा ने की। संगीत नाटक अकादमी देश में संगीत, नृत्य और नाटक की राष्ट्रीय अकादमी और प्रदर्शन कला का शीर्ष निकाय है।

8. हार्विगर 2023 इनोवेशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन किससे संबंधित है ?
(A) विश्व बैंक
(B) एशियाई विकास बैंक
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(C) हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने हार्बिगर 2023 इनोवेशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन नामक अपने दूसरे वैश्विक हैकाथॉन की घोषणा की है। हैकाथॉन के इस संस्करण की थीम समावेशी डिजिटल सेवाए है। इसे एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर होस्ट किया गया है।

9. इसरो द्वारा निसार उपग्रह किस देश के साथ मिलकर बनाया गया है ?
(A) कनाडा
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) जापान
(C) अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा और भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के संयुक्त उपक्रम से बना निसार सैटेलाइट अब तैयार हो गया है। निसार का पूरा नाम नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार है। इसरो और नासा ने 2014 में 2800 किलोग्राम के इस उपग्रह को बनाने के लिए सहमति बनाई थी। यह लगभग 12 मीटर व्यास वाले ड्रम के आकार के रिफ्लेक्टर एंटीना के साथ रडार डेटा एकत्र करेगा।

10. भारतीय कला और संस्कृति के संदर्भ में लावणी क्या है ?
(A) लोक संगीत
(B) लोक नृत्य
(C) कठपुतली
(D) साहित्य
(B) भारतीय कला और संस्कृति के संदर्भ में लावणी लोक नृत्य है। लावणी शब्द लावण्य या सौंदर्य से लिया गया है। यह एक पारंपरिक लोक कला है, जिसमें महिला नर्तक चमकीले रंगों में नौ-गज लंबी साड़ी और घुंघरू पहनकर एक मंच पर ढोलक की थाप पर प्रस्तुति देती है। एक स्वदेशी कला के रूप में इसका इतिहास सदियों पुराना है, लेकिन 18वीं शताब्दी में पेशवा युग में इसे विशेष लोकप्रियता मिली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *