4 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF Download
4 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF Download , 4 february 2023 ko kya hai , Today Current Affairs 2023 , Current affairs , 4 FEBRUARY 2023 Rajasthan current Affairs in Hindi RPSC, RSMSSB, RAS, CET, REET, 2 Febuary 2023 , Rajsthan current affairs .
4 february 2023 ko kya hai
Q 1. 4 फरवरी को क्या हुआ था?
{ इतिहास में यह दिन: 4 फरवरी }
Ans. इस दिन 1945 में, द्वितीय विश्व युद्ध के अंतिम चरण के दौरान, फ्रेंकलिन डी. रूजवेल्ट, विंस्टन चर्चिल और जोसेफ स्टालिन की बैठक के साथ याल्टा सम्मेलन की शुरुआत हुई , जिसमें नाजी जर्मनी की अंतिम हार और कब्जे की योजना बनाई गई थी।
कल्पना चावला
● कल्पना चावला का जन्म 17 मार्च, 1962 को हरियाणा के करनाल में हुआ था।
● कल्पना के पिता का नाम बनारसी लाल चावला और माता का नाम संज्योती था।
● उन्होंने वर्ष 1982 में पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से वैमानिकी इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की, जिसके बाद वे अपनी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं।
● वर्ष 1984 में उन्होंने टेक्सास विश्वविद्यालय से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की और वर्ष 1988 में अमेरिका के कोलोराडो विश्वविद्यालय से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में ही पीएचडी (PhD) डिग्री हासिल की।
● इसके बाद एक शोधकर्ता के रूप में उन्होंने वर्ष 1988 में नासा (NASA) के साथ अपने कॅरियर की शुरुआत की।
● अप्रैल, 1991 में अमेरिकी नागरिक बनने के पश्चात् उन्हें वर्ष 1994 में नासा (NASA) में बतौर अंतरिक्ष यात्री चुन लिया गया।
● नवंबर, 1996 में उन्हें अंतरिक्ष शटल मिशन STS-87 में मिशन विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त किया गया, जिसके साथ ही वे अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की पहली महिला बन गईं।
● वर्ष 2001 में कल्पना चावला को अंतरिक्ष शटल मिशन STS-107 के चालक दल का सदस्य बनने का अवसर प्राप्त हुआ।
● इसी मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 1 फरवरी, 2003 को कल्पना चावला की मृत्यु हो गई।
● अमेरिका की एयरोस्पेस और रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी नॉर्थरोप ग्रुम्मन ने अपने एक वाणिज्यिक कार्गो अंतरिक्ष यान का नाम नासा की अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर रखा है।
● अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला के रूप में कल्पना चावला का इतिहास में एक विशिष्ट स्थान है।(d)
राजस्थान में पहली बार शस्त्र संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा
1.राजस्थान के अलवर शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार पहले शस्त्र संग्रहालय को शुरू करने की कवायद की जा रही है।
2.शहर में अरावली की पहाड़ियों पर स्थित प्राचीन बाला किले में यह संग्रहालय जल्द ही शुरू किया जाएगा।
3.इस संग्रहालय में पर्यटक राजा-महाराजाओं के हथियारों का अवलोकन कर सकेंगे। पुरात्तव एवं संग्रहालय विभाग की ओर से शस्त्र संग्रहालय बनाने की तैयारियाँ शुरू कर दी गई है।
4.बाला किले में रखे हैं रियासतकालीन हथियार अलवर शहर के बाला किला में रियासकालीन अस्त्र-शस्त्रों का भंडार है। इनकी सुरक्षा पुलिस विभाग कर रहा है।
5.कलेक्टर जीतेंद्र कुमार सोनी ने पिछले दिनों कला साहित्य एवं संस्कृति विभाग को पत्र भेजकर यहाँ हथियारों का म्यूजियम स्थापित करवाने का आग्रह किया था।
6.अब जल्द ही पुरातत्व विभाग जयपुर मुख्यालय के अधिकारियों की ओर से बाला किला में रखे अस्त्र- शस्त्र, उनको संरक्षित रखने के स्थान आदि के निरीक्षण की प्रक्रिया पूरी की जानी है। इसके बाद बाला किला पर शस्त्र संग्रहालय का स्वरूप तय होगा।
पोकरण, जैसलमेर से हुआ मरु महोत्सव का आगाज
1.पोकरण, जैसलमेर से हुआ मरु महोत्सव का आगाज 2 फरवरी से 5 फरवरी, 2023 तक होने वाले 4 दिवसीय विश्व विख्यात मरू महोत्सव का जैसलमेर जिले के पोकरण से भव्य शुभारम्भ हुआ।
2.पोकरण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित शुभारंभ समारोह में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद और जिला कलेक्टर टीना डाबी ने गणेश प्रतिमा पर माला अर्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया।
3.महोत्सव मे सर्वाधिक रोचक प्रतियोगिता मिस्टर पोकरण में 7 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भरत बोहरा तीसरी बार मिस्टर पोकरण चयनित हुए।
4.वहीं महिलाओं के लिए सर्वाधिक आकर्षक प्रतियोगिता मिस पोकरण में नियति शर्मा मिस पोकरण चयनित हुई।
5.महोत्सव के दौरान विश्व विख्यात कलाकारों के साथ ही अन्य लोक कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा जनसमूह का मन मोह लिया।
1. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में पहली बार शस्त्र संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा?
(a) बीकानेर
(b) श्रीगंगानगर
(c) चूरू
(d) अलवर
2. पोकरण, जैसलमेर में आयोजित ‘मरु महोत्सव’ में मिस एवं मिस्टर पोकरण का खिताब किसने जीता है?
(a) निकिता राठौड़ व भरत बोहरा
(b) पायल खत्री व तरुण शर्मा
(c) नियति शर्मा व भरत बोहरा
(d) रुचिका व अशोक बोहरा
3. रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर के (FIBL) सर्वे- 2022 की रिपोर्ट के अनुसार देश में जैविक कृषि भूमि क्षेत्र में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(C) तीसरा
(d) चौथा
4. राजस्थान की किस शख़्सियत को भारतीय वायुसेना में असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ (ट्रेनिंग) नियुक्त किया गया है?
(a) मधुकर गुप्ता
(b) पुनीत रस्तोगी
(c) फिलिप थॉमस
(d) डॉ. मनोज चौधरी
5. मुख्यमंत्री ने राज्य में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) को सुदृढ़ करने हेतु कितने अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है?
(a) 120.99 करोड़ रुपये
(b) 100.99 करोड़ रुपये
(c) 160.25 करोड़ रुपये
(d) 150 करोड़ रुपये
6. राजस्थान के किस संस्थान को केन्या में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में केंद्रीय MSME मंत्रालय सहयोग करेगा?
(a) ग्रामीण गैर कृषि विकास संस्थान (RUDA)
(b) राजस्थान लघु उद्योग निगम (RAJSICO)
(c) फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (FORTI)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. हाल ही में राजस्थान के किस विभाग द्वारा नवीन सेक्टर पोर्टल एवं विभागीय वेबसाइटों का लोकार्पण किया गया है?
(a) पंचायती राज विभाग
(b) उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
(c) सामाजिक कल्याण विभाग
(d) महिला एवं बाल विकास विभाग
Ans. 1. (d) 2. (c) 3. (d) 4. (c) 5. (b) 6. (c) 7. (b)
’39वीं जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप’ में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) कृष्णा नागर
(b) राहुल डागर
(c) सिमरन मेघवांशी
(d) b व c दोनों
राज्य के कोचिंग संस्थाओं में सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष अभियान कब से चलाया जाएगा?
(a) 2 से 9 मार्च, 2023
(b) 2 से 9 फरवरी, 2023
(c) 12 से 19 फरवरी, 2023
(d) 21 से 28 फरवरी, 2023
राजस्थान के किस विभाग द्वारा लोगों को शिक्षित करने हेतु यूट्यूब पर लघु फिल्मों का निर्माण किया जाएगा?
(a) पंचायती राज विभाग
(b) सामाजिक कल्याण विभाग
(c) स्थानीय स्वशासन विभाग
(d) महिला एवं बाल विकास विभाग
8वाँ राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(a) जोधपुर (b) नागौर
(c) जालोर (d) पाली
राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गाँधी नहर परियोजना (IGNP) में कोलायत लिफ्ट रिलाइनिंग हेतु कितनी राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है?
(a) 124.15 करोड़ रुपये
(b) 125.15 करोड़ रुपये
(c) 123.15 करोड़ रुपये
(d) 122.15 करोड़ रुपये
हाल ही में राजस्थान के किस IAS अधिकारी को ‘प्रॉमिनेंट
एलुमिनी अवॉर्ड’ से नवाज़ा गया है?
(a) हुकुम सिंह मीणा
(b) ताराचंद मीणा
(c) जितेन्द्र कुमार सोनी
(d) सिद्धार्थ सिहाग
पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी द्वारा कितने लेखकों को ‘बाल साहित्य मनीषी उपाधि’ से सम्मानित किया जाएगा?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Read More
1. तीन दशक बाद राजस्थान विधानसभा में ‘विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव’ पेश किया गया है, संविधान में राज्य विधायी विशेषाधिकार का उल्लेख किस अनुच्छेद में है? .
(a) अनुच्छेद-105
(b) अनुच्छेद-194
(c) अनुच्छेद-202
(d) अनुच्छेद-112
2. राजस्थान की किस संस्थान द्वारा ऊँट के बालों से दरी एवं कंबल तैयार किए गए हैं?
(a) राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान संस्थान, बीकानेर
(b) केंद्रीय शुष्क एवं अनुसंधान संस्थान, जोधपुर
(c) केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड, जोधपुर
(d) केंद्रीय ऊन अनुसंधान संस्थान, टोंक
3. राजस्थान की किस बाघ परियोजना भालूओं को लाने की मंजूरी प्रदान की है? में भारत सरकार ने
(a) रणथंभौर बाघ परियोजना, सवाई माधोपुर
(b) रामगढ़ विषधारी परियोजना, बूँदी
(c) सरिस्का बाघ परियोजना, अलवर
(d) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर
4. हाल ही में किस अभयारण्य में बाघिन टी-114 और उसके शावक की मौत हो गई है?
(a) सरिस्का अभयारण्य, अलवर
(b) रणथंभौर अभयारण्य, सवाई माधोपुर
(c) मुकुंदरा हिल्स अभयारण्य, कोटा
(d) रामगढ़ विषधारी अभयारण्य, बूँदी
5. राज्य सरकार द्वारा किस जिले में 63 नए खेल स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया गया है?
(a) झुंझुनूँ
(b) चित्तौड़गढ़
(c) जयपुर
(d) हनुमानगढ़
भारतीय शिक्षा विभाग द्वारा जारी ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन की वर्ष 2020-21 रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे ज्यादा विश्वविद्यालय किस राज्य में है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) मध्यप्रदेश
राजस्थान मे अल्ट्रा मेगा अक्षय ऊर्जा पॉवर पार्कों की स्थापना हेतु राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम ने किस कंपनी के साथ करार किया है?
(a) टाटा पॉवर लिमिटेड
(b) टी.एच.डी.सी. लिमिटेड
(c) अडानी पॉवर लिमिटेड
(d) रिलायंस पॉवर लिमिटेड