5 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF Download
5 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF Download , 5 february 2023 ko kya hai , Today Current Affairs 2023 , Current affairs , 5 FEBRUARY 2023 Rajasthan current Affairs in Hindi RPSC, RSMSSB, RAS, CET, REET, 5 Febuary 2023 , Rajsthan current affairs .
5 february 2023 ko kya hai
Q 1. 5 फरवरी को क्या हुआ था?
{ इतिहास में यह दिन: 5 फरवरी }
Ans. तीसरा प्यूनिक युद्ध, रोम और कार्थेज के बीच तीन में से अंतिम, इस दिन 146 ईसा पूर्व में समाप्त हुआ, कार्थेज के अंतिम विनाश, इसके लोगों की दासता, और भूमध्यसागरीय क्षेत्र पर रोमन आधिपत्य में समाप्त हुआ।
विश्व विख्यात मरु महोत्सव-2023: मिस मूमल और मरु श्री का जीता खिताब
1.जग विख्यात मरु महोत्सव- 2023 के अंतर्गत जैसलमेर के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे एवं जिला कलेक्टर टीना डाबी ने आसमान में गोल्डन गुब्बारे उड़ाकर मरु- महोत्सव का विधिवत आगाज किया।
2.मरु महोत्सव में सबसे आकर्षण का केन्द्र प्रतिस्पर्धा मिस मूमल व मिस्टर डेजर्ट रही। मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता में 51 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
3.पाली के गणपत सिंह मरु श्री- 2023 चुने गए।
4.मिस मूमल प्रतियोगिता में 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बीकानेर की गरिमा विजय मिस मूमल- 2023 चुनी गई।
5.पहली बार महोत्सव के दौरान आयोजित हुई मिसेज जैसलमेर प्रतियोगिता भी बहुत ही आकर्षण का केन्द्र रही।
6.इस प्रतियोगिता में 7 महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें जैसलमेर जिले के उजलां गाँव की तरुणा उज्ज्वल मिसेज जैसलमेर चुनी गई।
मूमल-महिन्द्रा झाँकी प्रतियोगिता भी आकर्षण का केन्द्र
1.मूमल-महिन्द्रा की प्रेम गाथा पर आधारित मूमल- महिन्द्रा झाँकी प्रतियोगिता भी आकर्षण का केन्द्र रही।
2.इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एयरफोर्स स्कूल की झाँकी रही, वहीं दूसरे स्थान पर सेंटपॉल व तीसरे स्थान पर महात्मा गाँधी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर रही।
3.विदेशियों की साफा बाँधो प्रतियोगिता ने हंसाया साफा बाँधो प्रतियोगिता में विदेशी पर्यटकों के वर्ग में यूएसए के कॉल्वी ने प्रथम, जापान की चिया ने द्वितीय एवं यूएसए के टॉम सेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
4.वहीं स्थानीय प्रतियोगियो की साफा बाँधो प्रतियोगिता में विकास सेन प्रथम, आमसिंह राजपुरोहित द्वितीय और मूल सिंह तृतीय रहे।
5.मूँछ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जितेन्द्र सिसोदिया, द्वितीय स्थान पर शिवरतन व्यासए तृतीय स्थान पर राहुल जोशी रहे।
आदिवासियों के महाकुंभ बेणेश्वर मेले का आगाज
1.डूंगरपुर में आदिवासियों का महाकुंभ कहे जाने वाले राष्ट्रीय बेणेश्वर मेले का आगाज हुआ। बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज ने राधा- कृष्ण मंदिर पर सप्तरंगी ध्वजा फहराते हुए 10 दिवसीय मेले का आगाज किया।
2.बेणेश्वर मेले में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
3.वहीं टीएडी विभाग की ओर से विभिन्न खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। 5 फरवरी, 2023 को मुख्य मेला भरेगा, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचेंगे।
5 फरवरी को पालकी यात्रा और शाही स्नान रहेंगे आकर्षण
1.बेणेश्वर मेले में माघ पूर्णिमा के दिन 5 फरवरी, 2023 को मुख्य मेला भरेगा। इसी दिन महंत अच्युतानंद महाराज की पालकी यात्रा निकाली जाएगी।
2.साबला हरी मंदिर से पालकी यात्रा 5 किमी दूर बेणेश्वर धाम पहुँचेगी। बेणेश्वर आबुदर्रघाट पर महंत अच्युतानंद महाराज के साथ हजारों माव भक्त शाही स्नान कर डुबकी लगाएँगे। शाही स्नान और पालकी यात्रा के दर्शनों के लिए बड़ी भीड़ लगेगी।
1.विश्व विख्यात मरु महोत्सव-2023 में मिस मूमल और मरु श्री का खिताब किसने जीता है?
(a) नियति शर्मा व भरत बोहरा
(b) तरुणा उज्ज्वल व भरत बोहरा
(c) पायल खत्री व तरुण शर्मा
(d) गरिमा विजय व गणपत सिंह
2.राजस्थान सरकार द्वारा अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से ‘सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी, काउंटर टेरेरिज्म एंड एंटी-इंसजेंसी’ और उपकरणों की स्थापना हेतु कितनी राशि के बजट की स्वीकृति प्रदान की है?
(a) 30 करोड़ रुपये
(b) 40 करोड़ रुपये
(c) 45 करोड़ रुपये
(d) 25 करोड़ रुपये
3.डूंगरपुर में आदिवासियों का महाकुंभ बेणेश्वर धाम में बेणेश्वर मेले का आयोजन कब से किया जा रहा है?
(a) 2 से 9 फरवरी, 2023
(b) 11 से 21 फरवरी, 2023
(c) 1 से 11 फरवरी, 2023
(d) 18 से 28 फरवरी, 2023
4.हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किन दो शहरों को जोड़ने वाली उड़ान का उद्घाटन किया है?
(a) जयपुर और जोधपुर
(b) जयपुर और नई दिल्ली
(c) जयपुर और अजमेर
(d) जयपुर और कोटा
5. 4 फरवरी, 2023 से ‘अखिल भारतीय महाकवि माघ महोत्सव’ का आयोजन किस अकादमी द्वारा किया जा रहा है?
(a) राजस्थान संस्कृत अकादमी
(b) राजस्थान साहित्य अकादमी
(c) राजस्थान भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी
(d) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी
1.(D) 2. (b) 3. (C) 4. (a) 5. (a)