7 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF Download
7 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF Download , 7 february 2023 ko kya hai , Today Current Affairs 2023 , Current affairs , Daily Current affairs, 7 FEBRUARY 2023 Rajasthan current Affairs in Hindi RPSC, RSMSSB, RAS, CET, REET, 7 Febuary 2023 , Rajsthan current affairs .
‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स: राजस्थान के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
👉 डोपिंग के दाग से उबरते हुए राजस्थान के खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश में चल रहे पाँचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 4 स्वर्ण पदक जीत लिए ।
👉 राजस्थान के हैमर थ्रो एथलीट को डोप सैम्पल नहीं देने के बाद डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था।
👉 राजस्थान के खिलाड़ियों ने इस शर्मिंदगी से उबरते हुए लड़कों की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्णिम सफलता के साथ दिन की शुरुआत की।
👉 राजस्थान ने फाइनल में तमिलनाडु को 90-85 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
लव कुमार ने साइकिलिंग में दिलाया चौथा स्वर्ण
👉 राजस्थान के लव कुमार ने साइकिलिंग की किरिन स्पर्धा में स्वर्णिम सफलता हासिल की। साइकिलिंग की पदक तालिका में राजस्थान टीम 4 स्वर्ण और 4 काँस्य पदक सहित कुल 8 पदकों के साथ शीर्ष पर है। महाराष्ट्र 3 स्वर्ण, 4 रजत और 2 काँस्य सहित कुल 9 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है। मुक्केबाजी में जोगेन्द्र ने जीता सोना
👉 खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मुक्केबाजी स्पर्धा में राजस्थान ने एक स्वर्ण और 2 काँस्य पदक हासिल किए।
👉 जोगेन्द्र ने 57-60 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, वहीं सुनीता ने 50-52 किग्रा और महक शर्मा ने 63- 66 किग्रा वर्ग में काँस्य पदक हासिल किया।
दीपक सैनी को स्वर्ण अभिनव को रजत
👉 राजस्थान के दीपक सैनी ने जिम्नास्टिक स्पर्धा में प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक जीता, वहीं निशानेबाजी की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में अभिनव चौधारी ने रजत पदक हासिल किया।
राज्य के मुख्य न्यायाधीश की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के पद पर नियुक्ती
👉 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म ने सुप्रीम कोर्ट के लिए पाँच जजों की नियुक्ति की है। आज जारी नोटिफिकेशन में इन नियुक्तियों की घोषणा की गई। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि ये नियुक्तियाँ जल्द ही की जाएँगी।
👉 राष्ट्रपति ने राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्थल, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार, पटना हाईकोर्ट के जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का नियुक्त किया है।
👉 अब जजों की कुल संख्या 32 सुप्रीम कोर्ट मे इन जजों की नियुक्ति से अब सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या 32 हो जाएगी। इन पाँचों को 6 फरवरी, 2023 को शपथ लेने की संभावना है।
👉 जस्टिस मणिंद्र मोहन राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यकारी सीजे नियुक्त
👉 इसी के साथ राष्ट्रपति ने राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस मणिंद्र मोहन श्रीवास्तव को राजस्थान हाईकोर्ट का कार्यकारी चीफ जस्टिस, पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह को पटना हाईकोर्ट का कार्यकारी चीफ जस्टिस और मणिपुर हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस एमवी मुरलीधरन को मणिपुर हाईकोर्ट का कार्यकारी चीफ जस्टिस नियुक्त किया है।
प्रदेश का वि.वि. बना पहला योग विश्वविद्यालय
👉 प्रदेश का वि.वि. बना पहला योग विश्वविद्यालय मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय शीघ्र ही विश्व स्तर पर रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। इससे पूर्व सुखाड़िया विश्वविद्यालय प्रदेश स्तर पर पहला विश्वविद्यालय बन गया है, जिसके योग केंद्र पर 483 दिन से बिना किसी अवकाश के नियमित योग शिविर जारी है।
👉 दीपावली, होली और राखी जैसे त्योहारों पर भी न तो प्रशिक्षक क्रम तोड़ते हैं और न प्रतिभागी । शिविर में अब विदेशी मेहमानों भी भागीदारी करने लगे हैं। योग शिविर से प्रभावित होकर विदेशी मेहमानों का शहर में ठहराव तक बढ़ रहा है। केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि 69 सप्ताह से नियमित जारी इस शिविर से सुविवि S वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है जिसमें कुछ समय और लग सकता है।
👉 शिविर की कुछ खासियतें पिछले 483 दिनों से शिविर में एक भी अवकाश नहीं रहा।
👉 शिविर में करीब 40 से अधिक योग गुरुओं ने योगाभ्यास करवाया।
👉 रोज सुबह 6 बजे से शुरू होने वाले शिविर में कम से कम 40 प्रतिभागी अवश्व रहे। प्रतिभागियों में 80 फीसदी बुजुर्ग है।
Important Days of the Year dedicated to Animals
🐧 20 Jan ➖ Penguin Awareness Day
🦓 31 Jan ➖ International Zebra Day
🦝 3rd Saturday of Feb ➖ World Pangolin Day
🎋 27 Feb ➖ International Polar Bear Day
🍃 3 March ➖ World Wildlife Day
🦆20 March ➖ World Sparrow Day
🦔 20 March ➖ Frog Day
🐶 11 Apr ➖ National Pet Day
🐬 14 Apr ➖ Dolphin Day
🐲 24 Apr ➖ World Day for Laboratory Animals
🦅 2nd Saturday of May ➖ International Migratory Bird Day
🦧 15 May ➖ International Kangaroo Care Awareness Day
🐢 23 May ➖ World Turtle Day
🔹 21 June ➖ World Giraffe Day
🐫 22 June ➖ World Camel Day
🐅 29 July ➖ International Tiger Day
🐱 8 August ➖ World Cat Day
🦁 10 August ➖ World Lion Day
🐘 12 August ➖ World Elephant Day
🔰 19 August➖ International Orangutan Day
🔰 3rd Saturday of Sep ➖ International Red Panda Day
🦏 22 Sept ➖ World Rhino Day
🐆 23 Oct ➖ International Snow Leopard Day
🐆 4 Dec ➖ International Cheetah Day
🐒 14 Dec ➖ International Monkey Day.
Read More 👇
Mix Gk important Questions
Q1. – ‘वेस्ट बैंक’ नामक क्षेत्र किस नदी के पश्चिम में स्थित भू-क्षेत्र है? उत्तर – जॉर्डन
Q2. – विश्व का सबसे शान्त सीमा रेखा के रूप में मानी जाने वाली 490समानान्तर अक्षांश रेखा किन दो देशों को अलग करती है? उत्तर – संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाडा
Q3. – ओबरा परियोजना (Obra Project) किस राज्य की ताप विद्युत परियोजना है? उत्तर – उत्तर प्रदेश
Q4. – किस देश में ‘टयूलिप की खेती’ (Tulip Cultivation) सर्वाधिक प्रसिद्ध है? उत्तर – नीदरलैण्डस में
Q5. – भारत में प्रथम जल-विद्युत शक्ति केन्द्र की स्थापना कब तथा कहाँ पर की गई? उत्तर – 1902 में शिवासमुद्रम में
Q 6.– ‘भैसा सिंगी’ नामक जनजाति भारत के किस राज्य में पाई जाती है? उत्तर – नागालैण्ड में
Q7. – भारत का एक राज्य ‘मणिपुर’ किस देश की सीमा पर स्थित है? उत्तर – म्यांमार
Q8. – भारत का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान मासिनराम किस राज्य में है? उत्तर – मेघालय में
Q9. – दण्डकारण्य प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश के किस जिले में है? उत्तर – बस्तर में
Q 10. – राजस्थान की गंग नहर को पानी किस नदी से प्राप्त होता है? उत्तर – सतलज से
Q11. – विजय नगर साम्राज्य की राजधानी हम्पी किस नदी के तट पर स्थित है? उत्तर – तुंगभद्रा नदी के तट पर
Q 12.– सरदार सरोवन किस राज्य में है? उत्तर – गुजरात में
Q13. – बरौनी तेलशोधन कारखाना (Oil refinery) किस राज्य में है? उत्तर – बिहार में
Q14. – ब्राजील स्थित अमेजन बेसिन के वन क्या कहलाते हैं? उत्तर – सेल्वास (selvas)
Q15. – अफ्रीका में आस्वान बाँध (Aswan Dam) किस नदी पर है? उत्तर – नील नदी पर
Q 16.– रबात किस देश की राजधानी है? उत्तर – मोरक्को की
Q17. – भारत में कितना क्षेत्र वनो से आच्छादित है? उत्तर – 752.3 लाख हेक्टेयर
Q18. – देश में कितनी बाघ परियोजनाएं कार्यरत है? उत्तर – 23
Q19. – फ्रीटाउन (Freetown) किस देश की राजधानी है? उत्तर – सियरा लियोन (Sierra Leone)की
Q20. – क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे, बड़ा भू-आवेष्ठित (Land locked) देश कौन सा है? उत्तर – मंगोलिया
Q21. – करीबा बाँध कहाँ स्थित है? उत्तर – जाम्बिया में जेम्बजी नदी पर
Q22. – विश्व प्रसिद्ध ‘ऊलांग’ (Oolong) किस्म की चाय किस देश में पैदा की जाती है? उत्तर – ताइवान में
Q23. – स्वेज नहर के दोनों सिरों पर स्थित नगरों के क्या नाम है? उत्तर – स्वेज तथा पोर्ट सईद
Q 24.– बुल्गारिया की राजधानी का क्या नाम है? उत्तर – सोफिया
Q 25.– तुंगभद्रा तथा भीमा नदियाँ किस नदी की सहायक नदियाँ है? उत्तर – कृष्णा नदी की
Q 26.– छोटा नागपुर पठार की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है? उत्तर – पारसनाथ
Q 27.– भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना कौन सी है? उत्तर – इन्दिरा गांधी नहर (राजस्थान नहर) परियोजना
Q 28.– भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को किस नाम से जाना जाता है? उत्तर – गोविन्द सागर के नाम से
Q 29. – किस ग्रह केा लाल तारा (Red Star) की संज्ञा दी जाती है? उत्तर – मंगल (Mars) को
Q 30.– उत्तरी अमेरिका में स्थित ‘माउण्ट मैकिले’ किस पर्वत की चोटी है? उत्तर – रॉकीज की
Q 31.– नीदरलैण्ड में समुद्र से लिए गए भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है? उत्तर – पोल्डर के नाम से
Q 32.– लन्दन किस नदी के तट पर स्थित है? उत्तर – टेम्स नदी के तट पर
Q 33.– भारत की सर्वाधिक गहरी खान कौन सी है? उत्तर – कोलार की खान
Q 34.– भारतीय अन्तरिक्ष शोध संस्थान (ISRO) कहाँ स्थित है? उत्तर – बंगलौर में
Q 35.– किस देश के घास के मैदान पम्पास कहलाते हैं? उत्तर – अर्जेन्टीना के
Q 36.– देश में मौसम मानचित्र बनाने का प्रमुख कार्यालय किस नगर में स्थित है? उत्तर – पुणे में
Q 37.– मचकुण्ड जलविद्युत परियोजना किन राज्यों का संयुक्त उपक्रम है – उड़ीसा व आन्ध्र प्रदेश का
Q 38.– उत्तर प्रदेश हिमालय का सर्वोच्च शिखर कौन सा है? उत्तर – नन्दा देवी
Q 39.– भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य कौनसा है? उत्तर – महाराष्ट्र
Q 40.– ब्लैक हिल, ब्लू पर्वत तथा ग्रीन पर्वत नामक पहाडि़याँ किस देश में स्थित है? उत्तर – अमेरिका में
Q 41.– वृहत ज्वार उस समय आता है, जब? उत्तर – पृथ्वी, चन्द्रमा और सूर्य एक सीधी रेखा में होते हैं।
Q 42.– दक्षिणी अमेरिका का कौन सा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है? उत्तर – ब्राजील
Q 43.– मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमाकरने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहते हैं? उत्तर – क्षेद्रग्रह (Asteroids)