PTET RESULT 2022

Rajasthan PTET Result 2022 – पी.टी.ई.टी रिजल्ट

 

Www.ptetraj2022.com Rajasthan PTET Result 2022  Pre B.Ed Entrance Exam – PTET 2022 result has been declared on the official website of PTET.  Ptet result Jay Narain Vyas University Jodhpur announced the PTET 2022 Result on 22 July 2022. Rajasthan Pre Teacher Education Test (PTET ) 2022 Exam PTET Result 2022 is available on the official web portal www.ptetraj2022.com. Candidates who had appeared in the PTET examination for admission 2-year course ( b.ed) and 4-year integrated courses (BA Bed / BSc B.ed)courses can able to check and download their PTET 2022 Result through this web page by using their registration number, date of birth and name, mother name and date of birth wise.

 

Rajasthan PTET Result 2022

राजस्थान पीटीईटी 2022 , जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, राजस्थान ने 3 जुलाई 2022 को ऑफ़लाइन प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट सफलतापूर्वक आयोजित किया गया | राजस्थान बीएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट की संख्या लगभग 5 लाख थी। इसलिए, राजस्थान पीटीईटी परीक्षा कई 4 साल के एकीकृत कार्यक्रमों और 2 बीएड पाठ्यक्रमों के तहत प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाती है। अब, सभी उम्मीदवार कई दिनों से राजस्थान पीटीईटी परिणाम 2022 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि जेएनवीयू ने 22 जुलाई 2022 को राजस्थान ptet 2022 result  जारी किया। जानकारी के अनुसार, पीटीईटी परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी 28 जुलाई 2022 को जारी । इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान पीटीईटी परिणाम 2022 तक देख सकते हैं। जो नीचे दी गई सारणी में आधिकारिक वेबसाइट खोलना। राजस्थान पीटीईटी/प्री बीएड परिणाम तथा नई जानकारी व अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप मे ज्वाइन हो सकते है

 

Rajasthan Ptet result 2022 – Overview

 

Name Of Exam Pre Teacher Eligibility test
Department Name Government Dungar College
Conducted By Jay Narain Vyas University, Jodhpur
Also Known As JNVU
Offered Courses B.Ed (2 Year), BA Bed / BSc Bed (4 Year)
Year 2022-23
Type of Exam Entrance Exam for B.Ed Admission
Rajasthan Ptet Exam date 3 july 2022
Ptet Result 2022 date 22 july 2022 out
Category result 2022
Location Rajasthan
States Available
Admit Card 2022 Available
Official website www.ptetraj2022.com

 

Rajasthan PTET Result 2022

राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2022 कब जारी किया जाएगा राजस्थान पीटीईटी के लिए परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई को किया गया था पीटीईटी परीक्षा समाप्त होने के बाद में स्टूडेंट्स को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं Rajasthan PTET के लिए अभ्यर्थियों के दो प्रकार के टेस्ट लगे थे जिसमें एक 2 साल के लिए पीटीईटी और दूसरा 4 साल के लिए पीटीईटी यानी 2 ईयर्स b.ed और 4 ईयर्स b.ed दोनों के लिए अलग-अलग प्रकार के पेपर थे और दोनों के लिए अलग-अलग रिजल्ट जारी किया गया है तथा पीटीईटी 2 ईयर और 4 ईयर का लिंक नीचे उपलब्ध करा दिया गया है

Raj PTET 2 Year 4 Year Result 2022

Rajasthan PTET 2 Year 4 Year Result 2022: राजस्थान पीटीईटी 2 साल पीटीईटी 4 साल b.ed के लिए रिजल्ट अलग-अलग जारी किया जाएगा सबसे पहले Rajptet2022 4 साल के लिए रिजल्ट जारी किया जा सकता है क्योंकि 4 साल के b.ed करने वाले अभ्यर्थी 12वीं पास के अभ्यर्थी होते हैं ज्यादातर इसलिए 12वीं का रिजल्ट जारी किया जा चुका है वहीं ग्रेजुएशन यानी स्नातक स्तर के अभ्यर्थी 2 साल की b.ed के लिए भाग लेते हैं जिसमें ज्यादातर यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी नहीं किया है राजस्थान पीटीईटी 2 ईयर b.ed और 4 ईयर b.ed दोनों का रिजल्ट चेक करने की संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करा दी गई है |

 

How to check PTET Result 2022 Name Wise

 

राजस्थान पीटीईटी परिणाम 2022 नाम से चेक करने के लिए, आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें |

चरण 1: राजस्थान पीटीईटी (प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट) की आधिकारिक वेबसाइट www.ptetraj2022.Com/ ptetraj2022.Org पर जाएं।
चरण 2 : होमपेज पर, 2 year 4 ईयर पर क्लिक करें।
चरण 3 : इसके बाद, “PTET 2022 रिजल्ट” कहने वाले लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4 : अगले पेज पर दिए गए फील्ड में अपना नाम दर्ज करें।
चरण 5 : उसके बाद, “सबमिट करें” बटन पर क्लिक करें।
चरण 6 : आपका राजस्थान पीटीईटी परिणाम 2022 Name Waise स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
चरण 7 : आप भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं और ले सकते हैं।

नोट: कृपया सुनिश्चित करें कि आपने अपना नाम सही दर्ज किया है और आवेदन के समय दी गई जानकारी के अनुसार। यदि परिणाम की जाँच करते समय आपको कोई कठिनाई आती है, तो आप आगे की सहायता के लिए आधिकारिक अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

 

How to Check Rajasthan PTET Result 2022 ?

how to download ptet result 2022 पीटीईटी परीक्षा का आयोजन जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी , जोधपुर (राजस्थान ) JNVU सस्थान द्वारा कराया जाता है

Rajasthan PTET Result 2 Year 4 Year Result 2022: राजस्थान पीटीईटी 2 साल और 4 साल b.ed के लिए रिजल्ट जारी यहाँ देखें.

चरण 1: सबसे पहले आपको PTET Result की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए |

Ptetraj2022
चरण 2 : फिर एक नया पेज https://ptetraj2022.com खुलेगा। यह अधिकारिक वेबसाइट है।

ptetraj2022.com खुलेगा। यह अधिकारिक वेबसाइट
ptetraj2022.com खुलेगा। यह अधिकारिक वेबसाइट

चरण 3 : इसके बाद आपको PTET 2 year b.ed और 4 year ba. B.ed. Bsc. B.ed का ऑप्शन होगा

PTET 2 year b.ed और 4 year ba. B.ed. Bsc. B.ed
चरण 4 : उसमे से अगर आप  B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. 4 Year Course वाला कोर्स कर रहे है तो उसको सिलेक्ट करें अगर आप 2 साल का b.ed कोर्स कर रहे है तो उसको सिलेक्ट करें.

B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. 4 Year Course 2 साल का b.ed कोर्स
चरण 5 : अगर आप 2 year का course कर रहे तो उस पर क्लिक करें.

2 साल का b.ed कोर्स
चरण 6 : फिर आपको लेफ्ट साइड मे आपको  PTET Result का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

PTET Result का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
चरण 7: फिर आपको अपना रोल नम्बर और date of birth डालना है फिर आपको केपचा फील करना है

Ptetraj2022 PTET result
चरण 8 : अगर आपके पास रोल नम्बर नहीं है तो आप अपना नाम, माता का नाम और date of birth डाले |
चरण 9: फिर आपको proceed button पर क्लिक करें.

how to check PTET result name wise

अंत मे आपके सामने आपका PTET Result ओपन हो जायगा |

 

Ptet result 2022 – Cut Off, Merit List

राजस्थान ptet result 2022 की आधिकारिक घोषणा के बाद राजस्थान पीटीईटी कट-ऑफ अंक सीधे लिंक पर उपलब्ध होंगे। PTET प्रवेश परीक्षा 03 July 2022 में राजस्थान राज्य के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी। सभी उम्मीदवारों को यह जानकर खुशी होगी कि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, राजस्थान ने जुलाई 2022 में 22 July  2022 शिक्षक प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी किया था। इच्छुक विद्यार्थी रोल नंबर और जन्म तिथि से ptet result देख सकते हैं। PTET परिणाम जारी होने के बाद, आधिकारिक विभाग द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर लिंक साझा करेगा वहा पर बीएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा कट-ऑफ सूची और मेरिट सूची प्रकाशित करेगा। राजस्थान पीटीईटी परिणाम 2022 ऑनलाइन चेक करने के लिए इस पेज को अंत तक बने रहें।

PTET Cut-Off Marks & Qualifying Marks

Expected PTET Cut-Off Marks 2022

 

👉 Rajasthan PTET Exam Dates 2023
👉 Rajasthan PTET 2023 Eligibility Criteria
👉 PTET 2023 Selection Process
👉 Rajasthan PTET 2023 Application Fee
👉 Documents Required While Filling PTET Application Form 2023
👉 Rajasthan PTET Uploading Scanned Documents Size
👉 Rajasthan PTET 2023 Online Registration
👉 Rajasthan PTET 2023 Re Print Application Form
👉 Rajasthan PTET 2023 Re Print fee Challan
👉 Rajasthan PTET 2023 Official Website
👉 Rajasthan PTET 2023 Form Correction
👉 Rajasthan PTET 2023 Exam Pattern
👉 Rajasthan PTET 2023 Syllabus
👉 Rajasthan PTET 2023 Important Books
👉 Rajasthan PTET 2022 Admit Card
👉 Rajasthan PTET 2021 Admit Card
👉 Rajasthan PTET Counselling From 2022
Rajasthan PTET 2023 Result
Rajasthan PTET 2022 Result
Rajasthan PTET 2021 Result  

 

PTET Result 2022 – FAQ

 

Q पीटीईटी फॉर्म कब भरे जाएंगे 2023?
Ans. ( B.Ed टेस्ट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं राजस्थान पीटीईटी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से 15 अप्रैल 2023 तक किए  हैं PTET प्रवेश परीक्षा का आयोजन 21 may 2023 को किया जाएगा। )

Q क्या इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है ?
Ans. नहीं । इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है ।

Q मेरे पास वर्तमान में OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) का जाति प्रमाण पत्र नहीं है |क्या मैं OBC श्रेणी भर सकता हूँ ?
Ans. नहीं ! आज की आवेदन तिथि तक में आपके पास OBC का प्रमाण पत्र होना आवश्यक हैं |

Q मेरा पेमेंट हो चुका है मगर मेरे पास अभी भी चालान नंबर नहीं आया है क्या करू ?
Ans. Forget challan / Registration no से आप अपनी लॉग इन डिटेल्स डालकर प्राप्त कर सकते हैं ।

Q मेरा पेमेंट हो जाने के बाद में जब में लॉग इन कर रहा हु तो Payment Not verified दिखा रहा है ?
Ans. इसके लिए आप Check Challan Payment Status पे जाकर पता कर सकते है

Q हमारे पास पेमेंट करने के लिए क्या-क्या विकल्प है ?
Ans. आप पेमेंट के लिए ऑनलाइन व नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते है अथवा फॉर्म भरने के बाद पेमेंट इनवॉइस प्रिंट करके इ-मित्र के माध्यम से जमा करवा सकते हैं अथवा ई-मित्र किओस्क के माध्यम फॉर्म भरने के बाद पेमेंट कर सकते हैं।

Q मेरे कक्षा XII में वाणिज्य विषय है, क्या में 4 वर्षीय पाठ्यक्रम (B.A. B.Ed / B.Sc. B.Ed) में आवेदन फॉर्म भर सकता हूँ
Ans. 1 कक्षा XII में विज्ञान विषय के अभ्यर्थी B.Sc. B.Ed. व B.A. B.Ed. के लिए आवेदन कर सकते है।
2 कला व वाणिज्य विषय के अभ्यर्थी केवल B.A. B.Ed. के लिए आवेदन कर सकते है।

Q मेरे ग्रेजुएशन में 50% से कम अंक हैं एवं पोस्ट ग्रेजुएशन में 50% से ज्यादा अंक हैं, क्या में आवेदन फॉर्म भर सकता हूँ ?
Ans. हाँ। आप पोस्ट ग्रेजुएशन के अंको के आधार पर फॉर्म भर सकते हैं ।

Q मेरा अभी रिज़ल्ट नहीं आया है, क्या में आवेदन फॉर्म भर सकता हूँ ?
Ans. हाँ आप आवेदन फॉर्म भर सकते हैं लेकिन ऑनलाईन कॉन्सलिंग के समय तक आपका रिज़ल्ट आ जाना चाहिए, इसके अभाव में आपका फॉर्म स्वतः ही निरस्त माना जावेगा ।

Q यदि वेबपेज (Webpage) खुलने में काफी समय लग रहा है, तो मुझे क्या करना चाहिये?
Ans. इन्टरनेट द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण की गति कई कारकों पर निर्भर होती है, जैसे – इन्टरनेट की गति, एक ही समय बहुत से अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण हेतु प्रयासरत है, इत्यादि । इसलिए यदि आपको पंजीकरण हेतु आवश्यक वेबपेज तुरंत नहीं खुल रहा है तो कृपया 15 मिनट के अन्तराल बाद पुनः प्रयास करें अथवा रात्रि में प्रयास करें जब कम लोग पंजीकरण के इच्छुक होते हैं ।

Q आवेदन पत्र भरते समय टोकन नंबर डालने पर भी अमान्य टोकन का सन्देश आ रहा है तो क्या करें ?
Ans. अमान्य टोकन का सन्देश आने के निम्न कारण हो सकते हैं

1. आप गलत टोकन नंबर डाल रहे हैं
2. आप गलत जन्मतिथि सेलेक्ट कर रहे है, जन्मतिथि वही सेलेक्ट करें जो OK टोकन पर अंकित हैं।
3. एक टोकन से एक ही आवेदन पत्र भरा जा सकता है, हो सकता है आपने आवेदन पत्र भर दिया हो। कृपया री-प्रिंट ऑप्शन पर जाकर आवेदन पत्र प्रिंट करके देखें ।
4. हो सकता है आपने टोकन cancel करवा लिया हो टोकन cancel करवाने के बाद आपको पुनः नया टोकन बनवाना होगा तभी आवेदन पत्र भर सकते हैं

Q मुझे यह कैसे ज्ञात होगा कि मेरा आवेदन पंजी कृत हो गया है ?
Ans. जब सबमिट (SUBMIT) पर क्लिक करने के उपरांत आवेदन पत्र संख्या (Form (No.) आ जाए तो समझ लेना चाहिए कि पंजीकरण हो गया है इस पंजीकरण संख्या को सावधानीपूर्वक नोट कर सुरक्षित रख लें अन्यथा आप आवेदन पत्र का प्रिंट प्राप्त नहीं कर पाएंगे

Q मुझे यह कैसे सुनिश्चित होगा कि मेरा आवेदन सुरक्षित (SAVE) हो गया है ?
Ans. सफल पंजीकरण के प्रति शंका होने पर अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे उसी वेबपेज (Webpage) के रि-प्रिंट (RE-PRINT) पर जाएँ और प्रिंट आउट प्राप्त कर लें और इस प्रकार वे अपने आवेदन की SOFT COPY एवं HARD COPY (प्रिंट आउट) को सुरक्षित रख सकते हैं

Q मुझे ऑन-लाइन आवेदन को सबिमट (SUBMIT) करने के उपरांत खाली / शून्य पंजीकरण संख्या प्राप्त हो तो क्या करें ?
Ans. अपवाद स्वरुप ऐसी स्थिति कभी-कभी आ सकती है जब अभ्यर्थी को शून्य पंजीकरण संख्या प्राप्त हो इस स्थिति में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे | अपने आवेदन का पुनः पंजीकरण करें और प्रिंट आउट को आवेदन के रिप्रिंट (RE- PRINT APPLICATION) से जाँच लें ।

Q मेरा आवेदन पत्र गलत भर कर सबमिट हो गया है, तो क्या में फार्म मैं संशोधन कर सकता हूँ ?
Ans. एक बार आवेदन पत्र जमा होने के बाद कोई भी संशोधन नहीं कर सकते हैं। अतः आप नया आवेदन पत्र भरें ।

Q मेरा कक्षा दसवीं और बारहवीं तथा स्नातक प्राप्तांक CGPA में है तो क्या करें ?
Ans. CGPA को नियमानुसार प्रतिशत में गणना कर अंकित करें ।