Rajasthan free mobile yojana | राजस्थान फ्री मोबाइल वितरण शुरू देखें कैसे मिलेगा
राजस्थान सरकार ने 10 अगस्त 2023 से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शुरू की है. इस योजना के तहत राज्य की सभी चिरंजीवी परिवारों की महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन दिए जाएंगे. स्मार्टफोन के साथ 1 साल तक मुफ्त इंटरनेट भी दिया जाएगा. योजना के तहत स्मार्टफोन वितरण के लिए कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. कैंप की तारीखें और स्थान आप राजस्थान सरकार की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

सरकार की फ्री मोबाइल योजना
23 फरवरी, 2022 को बजट में घोषणा की गई थी कि राजस्थान की 1.33 करोड़ महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसके लिए सरकार की एजेंसी राजकॉम्प ने टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। तय भी कर दिया गया था कि अगस्त यानी रक्षा बंधन तक महिलाओं को ये मोबाइल दे दिए जाएंगे।
इसके लिए सरकार की ओर से 12 हजार करोड़ रुपए का बजट तय किया गया था। इसमें स्मार्टफोन, सिम, 3 साल का इंटरनेट डेटा, वारंटी आदि शामिल होने थे। इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 6 हजार रुपए तक तय कर दी गई थी।
लेकिन, चिप की वजह से मोबाइल डिस्ट्रीब्यूशन में देरी हो रही थी। ऐसे में इन महिलाओं को इस राखी (रक्षा बंधन) तक मोबाइल मिले इसके लिए सीएम ने अब ये घोषणा की है कि महिलाएं यदि अपने स्तर पर भी मोबाइल खरीद लेती हैं तो एक फिक्स अमाउंट उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि ये अमाउंट कितना होगा और कैसे आएगा। लेकिन, ये दावा किया जा रहा है कि राखी तक सरकार अपने वादे को जरूर पूरा कर लेगी।
स्मार्टफोन लेने के लिए ये डॉक्युमेंट जरूरी
■ महिला मुखिया का जन आधार कार्ड
■ राशन कार्ड
■ आधार कार्ड
■ चिरंजीवी योजना कार्ड
■ एसएसओ आईडी (SSO ID)
जनआधार वालों को मिलेंगे मोबाइल
- जनआधार कार्ड धारक परिवार की महिला मुखिया को ही ये फोन दिए जाएंगे। पूरे राजस्थान में इनकी संख्या 1.35 करोड़ है।
- केवल राजस्थान की मूल निवासी महिलाओं को ही ये फोन दिया जाएगा।
- जिन परिवारों का नाम चिरंजीवी योजना में जुड़ा हुआ है, केवल उन्हीं परिवार की मुखिया को फोन दिया जाएगा।
- आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुडा हुआ होना चाहिए
प्रथम चरण में इन श्रेणी को मिलेगा स्मार्टफोन
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत, राज्य सरकार प्रथम चरण में निम्नलिखित श्रेणी की महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन देगी:
🔸चिरंजीवी परिवारों की मुखिया महिलाएं
🔸विधवा महिलाएंतलाकशुदा महिलाएं
🔸एकल माताएं
🔸मनरेगा में काम करने वाली महिलाएं
🔸शहरी रोजगार गारंटी योजना में काम करने वाली महिलाएं
🔸सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राएं
🔸आईटीआई और पॉलिटेक्निक में पढ़ने वाली छात्राएं
स्मार्टफोन वितरण के लिए कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. कैंप 10 अगस्त से स्टार्ट है और अधिक जानकारी लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://www.igsy.rajasthan.gov.in/ पर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे ।