Tarbandi Yojana Registration राजस्थान तारबंदी योजना 2023: ऑनलाइन फॉर्म
तारबंदी योजना राजस्थान सरकार द्वारा किसानो को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए चलाई गई है । तारबंदी योजना के अंतर्गत राजस्थान के जो किसान अपनी खेत में तारबंदी करना चाहते है तो उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा बाड़ बनाना के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई (Financial assistance will be provided by the Government of Rajasthan for fence-making.) जाएगी । तारबन्दी योजना मे आने वाले कुल खर्चे मे से सरकार आपको 50% खर्चा आपको देगी। बाकि 50 % खर्चा किसानो को खुद लगाना होगा । आज आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता ,दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है ।

राजस्थान तारबंदी योजना 2023 का उद्देश्य
राजस्थान तारबन्दी योजना जैसे की आप जानते है कि राजस्थान के किसानो के खेतो की फसलों को आवारा पशु बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। जिससे किसानों की बहुत फसल बर्बाद हो जाती है। इसीलिए अधिकतर किसान अपने खेतों के चारों तरफ तारबंदी कर देते हैं। ताकि कोई आवारा पशु खेत में ना जा सके। परंतु सभी किसान पैसों की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पाते। इसलिए राज्य सरकार ने राजस्थान तारबंदी योजना 2023 को शुरू किया है ।इस योजना के तहत राजस्थान के किसानो को अपने खेतो के चारो ओर तारबंदी करवाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी । जिससे कि सभी किसान कांटेदार तारबंदी करवा कर अपने खेतों की रक्षा कर सकें। और फसलों को आवारा पशुओं द्वारा होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।
Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 के लाभ
कृषकों को 400 रंनिग मीटर तक तारबन्दी स्थापित करने पर लघु एवं सीमान्त कृषकों को लागत का 60 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि रूपये 48000/- जो भी कम हो एवं सामान्य कृषकों को लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि रूपये 40000/- जो भी कम हो, अनुदान देय होगा । सामुदायिक आवेदन में 10 या अधिक कृषकों के समूह में न्यूनतम 5 हैक्टेयर में तारबंदी किये जाने पर लागत का 70 प्रतिषत या अधिकतम राशि रूपये 56000 /- जो भी कम हो, प्रति कृषक 400 रनिंग मीटर तक अनुदान देय होगा।
राजस्थान तारबंदी योजना 2023 की पात्रता
इस योजना का लाभ सभी श्रेणी के कृषकों को दिया जायेगा। व्यक्तिगत एवं कृषक समूह में आवेदन कर्ता के पास न्यूनतम 1.5 हैक्टर भूमि एक ही स्थान पर होना आवष्यक है। अनुसूचित जन जाति क्षेत्रों में जोत का आकार कम होने के कारण न्यूनतम 0.5 हैक्टर भूमि एक ही स्थान पर होना आवष्यक है। सामुदायिक आवेदन में 10 या अधिक कृषकों के समूह में न्यूनतम 5 हैक्टेयर भूमि तथा समूह की भूमि की सीमाये निधारित पेरीफेरी में होना आवष्यक है।
Tarbandi Yojana Rajasthan 2023 के दस्तावेज़
राशन कार्ड
आवेदक का आधार कार्ड
पहचान पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
जमीन की जमाबंदी
मूल-निवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
राजस्थान तारबंदी योजना 2023 में आवेदन कैसे करे?
कृषक राज किसान साथी पोर्टल पर जनआधार के माध्यम से स्वयं या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन कर सकेगा। आवेदक आवेदन पत्र आन-लाईन जमा किये जानें की प्राप्ति रसीद आन-लाईन ही प्राप्त कर सकेगा। आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जमाबंदी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नहीं हो), बैंक खाते सम्बन्धित विवरण।
महत्वपूर्ण बिन्दु : जिन कृषकों के जनआधार पर लघु एवं सीमान्त कृषक श्रेणी में पंजीयन (सिडिंग) है उनको ही लघु एवं सीमान्त कृषक मानते हुए अनुदान के लिए पात्र समझा जावे । यदि जनाधार मे लघु/सीमान्त कृषक के पंजीयन की सुविधा नहीं होए तो ऐसी स्थिति में कृषकों को आवेदन के समय सक्षम स्तर से जारी लघु/सीमान्त का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदन के उपरान्त कृषि विभाग द्वारा तारबंदी स्थापना के लिए प्रषासनिक स्वीकृति जारी की जायेगी। इसकी सूचना मोबाईल संदेष/कृषि पर्यवेक्षक के द्वारा प्राप्त होगी । तारबन्दी किये जानें से पूर्व व कार्य पूर्ण होने पर विभाग द्वारा मौका/सत्यापन व जियोटेगिंग। अनुदान राशि सीधे कृषक के खाते में जमा होगी।
राजस्थान तारबंदी योजना संपर्क
Toll Free Number- 141-2227849, 9414287733