PTET Online Form 2023 आवेदन करें Notification ptetraj2023.com

PTET Online Form 2023 आवेदन करें Notification ptetraj2023.com

 

Rajasthan PTET Application Process 2023

 

Rajasthan PTET 2023 पीटीईटी 2023 का नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू
Rajasthan PTET Apply Online 2023

JAI NARAIN VYAS UNIVERSITY, JODHPUR (RAJASTHAN) INDIA

www.ptet-result.com

PTET Important date PTET Application Fees
  • Online Form Start date : 15 march 2023
  • Online Form last date : 5 april 2023
  • Admit card date : Coming soon
  • Exam date : 21 May 2023
  • General  Category Candidates – Rs. 500/-
  • OBC Category Candidates – Rs. 500/-
  • ST Category Candidates – Rs. 500/-
  • SC Category Candidates – Rs. 500/-
  • PWD Category Candidates – Rs. 500/-
Application Online apply advise
1. कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें उसकी पूरी जानकारी लेने के बाद ही ऑनलाइन अप्लाई करें
2. कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी आईडी डेटा को ऑनलाइन फॉर्म में सही तरह से भरे
जैसे अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, आधार कार्ड नम्बर, सेकेंडरी बोर्ड एग्जाम की अंक तालिका के रोल नंबर तथा परसेंटेज व सीनियर सेकेंडरी बोर्ड एग्जाम की अंक तालिका रोल नंबर तथा परसेंटेज आदि डेटा को सही से भरे.
नोट :
3. कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने डॉक्यूमेंट तथा सिग्नेचर व फोटो को सही से अपलोड करें
4. कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन ऑनलाइन फॉर्म का प्रीव्यू एक बार जरूर चेक करें ताकि उसमें कोई मिस्टेक हो तो सुधार किया जा सके उसके बाद ही इस फॉर्म को सबमिट करें.5. ऑनलाइन आवेदन करते समय एप्लीकेशन की फीस जरूर सबमिट करें वरना आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा.6. कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उस आवेदन फॉर्म का प्रिंट एक बार जरूर ले जिससे आपको आगे कुछ कठिनाइयों का सामना करना ना पड़े |
How to Rajasthan PTET Apply Online 2023
चरण 1: सबसे पहले राजस्थान पीटीईटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2: उसके बाद आपको 2-वर्षीय या 4-वर्षीय बी.एड. अवधि को सेलेक्ट करना है जेसे आपको 2 साल की बी.एड करनी है तो उस ऑप्शन को सेलेक्ट करे या 4 साल की बी. एड करनी है तो उस ऑप्शन को सेलेक्ट करे.

चरण 3: अपना पंजीकरण पूरा करने के लिए सभी मूल विवरण दर्ज करें।

चरण 4: सफल पंजीकरण के बाद, अपना राजस्थान पीटीईटी आवेदन पत्र पूरा करें।

चरण 5: आवश्यक डॉक्यूमेंट की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें। उम्मीदवार टेस्टबुक रिसाइज़ टूल का उपयोग कर सकते हैं।

चरण 6: ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 500 / – और अपना आवेदन पत्र जमा करें

चरण 7: जो आपने अपना आवेदन किया है उस प्रिंट कॉपी का प्रिंट आउट जरूर ले ताकि भविष्य कोई दिकत न हो |

सभी विद्यार्थियों से निवेदन किया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट तथा ऑफिशल नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़ ले उसके बाद भी ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करें
IMPORTANT LINKS
General Guidelines Click Here
PTET Result Click Here
PTET Exam pattern Click Here
PTET Syllabus Click Here
Online Apply Click Here
Official Notification Click Here
Ptetraj 2023 Official Website Click Here
Join Telegram Click Here

 

Rajasthan PTET Exam pattern 2023

 

 

 

 

PTET Exam Question paper pattern 2023

 

(1) प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहुविकल्पी न्यूनतम चार उत्तरों सहित वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे।

(2) लैंग्वेज प्रोफिशियन्सी भाग को छोड़कर सम्पूर्ण प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में होगा, किन्तु दोनों भाषाओं में प्रश्न-पत्र या उत्तर – विकल्पों में अंतर होने की दशा में अंग्रेजी अनुवाद को अन्तिम माना जायेगा ।

(3) प्रश्न पत्र की अवधि 3 घण्टे की होगी।

(4) प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा, सम्पूर्ण प्रश्नपत्र 600 अंको का होगा ।

(5) प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिये जायेंगे। टीचिंग एटीट्यूड एण्ड एप्टीटयूड टेस्ट सम्बन्धी प्रश्नों के उत्तरों का मूल्यांकन 3 से 0 अंक की स्केल पर होगा अर्थात् प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए 3, 2, 1 अथवा 0 अंक होगा।

 

 

Rajasthan PTET Exam pattern 2023

 

Question of type Objective type questions
Number of marking  3 marks
Paper duration 3 Hour
Total Question 200 Question
Total Marks Question 600 Marks
Negative Marking No Negative Marking

 

  PTET 2023 Exam Section-Wise Marks

 

 

Section Marks  Question
शिक्षण योग्यता 150 50
भाषा प्रवीणता 150 50
मानसिक क्षमता 150 50
सामान्य जागरूकता 150 50
TOTAL 600 200

 

PTET Exam Question paper Answer key

 

प्रत्येक प्रश्न के न्यूनतम चार विकल्पी उत्तर (A) (B) (C) (D) आदि रूप में होंगे। परीक्षार्थी को सही उत्तर चुनकर उसे दिये गये उत्तरपत्रक में प्रश्न के अनुरूप क्रमांक में काला बॉलपेन से पूरे गोले को गहरा काला करना है। निशान गहरा काला और गोला पूरा भरा होना चाहिए। एक प्रश्न के उत्तर के लिए केवल एक गोले को गहरा काला करना है जैसा नमूने में दर्शाया गया है। यदि आप उत्तर बदलना चाहते हैं तो पहले वाले गोले को जिसे आप काला कर चुके हैं पूर्णतया मिटा दीजिए और नया गोला काला कीजिए। दी हुई उपयुक्त जगह को ही काला कीजिए। उत्तरपत्रक पर इधर-उधर कहीं कोई निशान मत लगाइए। एक से अधिक गोले को काला करने अथवा उत्तर बदलने हेतु पहला काला किये हुए गोले को पूरा मिटाए बगैर अन्य गोले को भी काला कर देने से वह उत्तर गलत माना जाएगा। उत्तरपत्रक पर रफ कार्य नहीं करना है। टेस्ट बुकलेट में रफ कार्य के लिए स्थान दिया हुआ हैं, उस जगह का उपयोग कीजिए। मूल्यांकन केवल उत्तरपत्रक के आधार पर ही किया जायेगा । परीक्षा उपरान्त प्रश्न-पत्र पुनः जमा करवाना है।

 

 

 

PTET 2023 Syllabus Section-Wise

 

PTET 2023 Syllabus in Hindi Mental Ability

Part ( A )

 

शिक्षण अभिरुचि

• सामाजिक परिपक्वता

• नेतृत्व

• सम्प्रेषण

• व्यावसायिक निष्वद्धता

• अन्तः वैयक्तिक सम्बन्ध

• सजगता

• अभ्यास प्रश्न

• उत्तरमाला

• अभ्यास-2

 

 

PTET 2023 Syllabus in Hindi language proficiency

Part ( B )

 

हिन्दी

• वर्ण विचार.

• संज्ञा

सन्धि व संधि विच्छेद

★ सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह

• उपसर्ग

★ प्रत्यय

• शब्द-भेद (तत्सम तद्भव/देशज / विदेशी)

• शब्द शुद्धि ( वर्तनी शुद्धि)

★ पर्यायवाची शब्द ……

• विलोम/विपरीतार्थक शब्द / प्रतिलोम

• एकार्थक प्रतीत होने वाले / समानार्थक शब्द

• अनेकार्थक शब्द

* समश्रुति भिन्नार्थक शब्द (शब्द-युग्म)

● वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द

मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

* वाक्य सम्बन्धी अशुद्धियाँ

● वाक्य विचार

विराम चिह्न

अपठित गद्यांश

 

PTET 2023 Syllabus in Hindi General Awareness

Part ( C )

 

राजस्थान सामान्य ज्ञान

• राजस्थान एक परिचय.

• राजस्थान की स्थिति, विस्तार एवं मुख्य भौतिक विभाग.

• राजस्थान का अपवाह तंत्र नदियों एवं झीलें.

• राजस्थान की जलवायु एवं मृदा

● राज्य व्यवस्थापिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका.

• जिला प्रशासन,

• राजस्थान में स्थानीय स्वशासनः ग्रामीण एवं शहरी.

● शिक्षा.

• राजस्थान के वन एवं वन्य जीव

• पशुधन.

• राजस्थान की कृषि.

• प्रमुख सिंचाई व बहुद्देशीय परियोजनाएँ-

• राजस्थान में ऊर्जा के विभिन्न स्रोत.

• राजस्थान के उद्योग.

• राजस्थान की खान एवं खनिज सम्पदा.

• परिवहन

• राजस्थान में पर्यटन,

• सहकारी आंदोलन.

• राजस्थान की जनसंख्या

• व बेरोजगारी,

• राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम.

• सामाजिक न्याय व कल्याण योजनाएँ.

• प्रमुख विकास एवं स्वच्छता योजनाएँ.

• राजस्थान में आर्थिक नियोजन.

• राजस्थान में सभ्यता के प्राचीन स्थल (पुरातात्विक स्थल).

• राजस्थान के महत्त्वपूर्ण पर्यटन स्थल, किले, स्मारक व संरचनाएँ.

• धार्मिक जीवन, सन्त कवि एवं संत सम्प्रदाय

• राजस्थान के लोक देवता एवं लोक देवियों.

• राजस्थान के त्योहार.

• राजस्थान के प्रमुख मेले.

• राजस्थान के प्रमुख रीति-रिवाज, प्रथाएँ व वेशभूषा,

• राजस्थान में जनजातियों का सामाजिक जीवन.

• राजस्थान में लोक संगीत, लोक नृत्य एवं लोक नाट्य

●राजस्थानी की प्रमुख चित्रकला शैलियाँ-

• राजस्थान की लोक कलाएँ.

• राजस्थानी भाषा, बोलियाँ एवं साहित्य,

• राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत

• राजस्थान का इतिहास.

• 1857 की क्रांति,

• राजस्थान के कृषक एवं जनजाति आंदोलन.

• राजस्थान के प्रमुख प्रजामंडल आंदोलन,

• राजस्थान का एकीकरण

 

 

PTET 2023 Syllabus in Hindi Teaching Aptitude

Part ( D )

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *