प्रिय विद्यार्थियों राजस्थान Ptet-result.Com के इस website प्लेटफार्म पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है, आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि यहाँ पर आपके पी.टी.ई.टी परीक्षा से सम्बन्धित निशुल्क स्टडी मटेरियल उपलब्ध करवाया जाता है! जैसे पी.टी.ई.टी परीक्षाओं हेतु सभी विषयों के नवीनतम पाठ्यक्रम, क्वेश्चन पेपर PDF, एग्जाम डेट, पी.टी.ई.टी आंसर की , एग्जाम अपडेट,रिजल्ट, एडमिशन इत्यादि निशुल्क कटेंट आप तक पहुचाया जायेगा जो आपकी तैयारी को नई दिशा दे सके!
पीटीईटी फॉर्म कब भरे जाएंगे 2023?
( B.Ed टेस्ट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं राजस्थान पीटीईटी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च से 15 अप्रैल 2023 तक किए जा सकते हैं PTET प्रवेश परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई 2023 को किया जाएगा। )
How to Check PTET Result 2022 ? @www.ptetraj2022.com
PTET RESULT : – https://www.ptetraj2022.com PTET Result 2022 Rajasthan Pre B.Ed Entrance Exam – PTET 2022 result has been declared on the official website of PTET. Ptet result Jay Narain Vyas University Jodhpur announced the PTET 2022 Result on 22 July 2022. Rajasthan Pre Teacher Education Test (PTET ) 2022 Exam PTET Result 2022 is available on the official web portal www.ptetraj2022.com. Candidates who had appeared in the PTET examination for admission 2-year course ( b.ed) and 4-year integrated courses (BA Bed / BSc B.ed)courses can able to check and download their PTET 2022 Result through this web page by using their registration number, date of birth and name, mother name and date of birth wise.
Rajasthan PTET Result 2022 कैसे चेक करें?
Step 1. सबसे पहले राजस्थान पीटीईटी की आधिकारिक/ ऑफिसियल वेबसाइट – ptetraj2022.com पर जाएं |
Step 2. फिर आपके सामने जेएनवीयू जोधपुर पीटीईटी 2022 का होम पेज खोलें।
Step 3. उसके बाद आपको menu मे महत्वपूर्ण डाउनलोड ऑप्शन को खोजें।
Step 4. उसके बाद आपको पीटीईटी राजस्थान 2022 रिजल्ट लिंक को ओपन करे.
Step 5. फिर आपको अपना मूल विवरण दर्ज करें जैसे- रोल नंबर और जन्म तिथि।
Step 6. अन्त मे आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।
Step 7. उसके बाद कुछ समय पश्चात् , आपका पीटीईटी परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
How to Check PTET Result 2021? | Rajasthan PTET Result 2021 कैसे चेक करें?
Step 1. सबसे पहले राजस्थान पीटीईटी की आधिकारिक/ ऑफिसियल वेबसाइट – ptetraj2021.com / ptetraj2021.Org पर जाएं |
Step 2. फिर आपके सामने जेएनवीयू जोधपुर पीटीईटी 2021 का होम पेज खोलें।
Step 3. उसके बाद आपको menu मे महत्वपूर्ण डाउनलोड ऑप्शन को खोजें।
Step 4. उसके बाद आपको पीटीईटी राजस्थान 2021 रिजल्ट लिंक को ओपन करे.
Step 5. फिर आपको अपना मूल विवरण दर्ज करें जैसे- रोल नंबर और जन्म तिथि।
Step 6. अन्त मे आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।
Step 7. उसके बाद कुछ समय पश्चात् , आपका पीटीईटी परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
How to Check PTET Admit Card? | पी.टी.ई.टी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
Step 1. सबसे पहले राजस्थान पीटीईटी की आधिकारिक/ ऑफिसियल वेबसाइट – ptetraj2021.com पर जाएं |
Step 2. फिर आपके सामने जेएनवीयू जोधपुर पीटीईटी 2021 का होम पेज खोलें।
Step 3. उसके बाद आपको menu मे महत्वपूर्ण डाउनलोड ऑप्शन को खोजें।
Step 4. उसके बाद आपको पीटीईटी राजस्थान 2021 एडमिट कार्ड लिंक को ओपन करे.
Step 5. फिर आपको अपना मूल विवरण दर्ज करें जैसे- अपना एप्लीकेशन id नंबर डाले ।
Step 6. अन्त मे आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।
Step 7. उसके बाद कुछ समय पश्चात् , आपका पीटीईटी एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
PTET 2023 Best BOOKS
Books | Author |
LASKSHA PRE BA. BED , PRE BSC B.ED ENTRANCE EXAM BOOK | Kanti Jain |
Learning and Teaching (ENGLISH MEDIUM) | Dr SC Oberoi |
Mathuriya Math With Reasoning | RAM NIVAS MATHURIYA |
Ray publication best guides for PTET | Ray publication |
Lakshya Rajasthan GK, Part-1 : Complete Geography & Economy | Manu Prakashan |
Lakshya Rajasthan GK, Part-2: Complete Art, Culture, History | Manu Prakashan |
A complete guide for sure success PTET Rajasthan | Garima Publication |
A Modern Approach To Verbal & Non-Verbal Reasoning | R. S. Aggarwal |
Rajasthan General Knowledge: An Introduction | R.P.H. Editorial Board |
Ptet-result.Com : PTET | PTET 2021 | PTET Result 2021 | PTET result 2022 | PTET 2021 result | PTET result 2021 rajasthan
PTET Result पी.टी.ई.टी रिजल्ट Provides You All The Latest Ptet , ptet 2021 , ptet result 2021,ptet result 2022, ptet 2022 And ptet admit card 2021, ptet admit card, ptet raj 2021, ptet exam date 2021,ptet 2019.org.in, ptet official website And Rajasthan Result 2022, ptet 2019.net, Latest Sarkari Exam, Sarkari Result ptetraj2022,
ptetraj2022, Ptet2022, ptet2023, ptetraj2021,ptet 2019.org.in, ptet 2019.net
PTET RESULT , Ptet 2023 is way to search all Latest PTET ,PTET Online Form,Other Online Form,Result And Answer Key, Syllabus,Admit Card,Admission Form, rajasthan ptet result 2021 And Rajasthan PTET Status at ptet-result.com.
These PTET result Contain Various Exam Like PTET ( B.ed) Exam Date And PTET Exam 2022-23 and Rajasthan PTET (B.ed) , Rajasthan BSTC , Rajasthan Exam , Rajasthan CET , Rajasthan job , Airforce, Rajasthan patwari, gram sevak , vdo, UPSC, NIELIT, CCC More Exams, Jharkhand B. Ed ,Up B. Ed, bihar B. Ed, Ptetraj etc.
पीटीईटी का फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
PTET 2023 Online Form DOCUMENT उपयोगी दस्तावेज (2 Year Course)
1. 10 th Mrksheet
2. 12 th Mrksheet
3. Graduation mark sheet
4. आधार कार्ड
5. फोटो
6. हस्ताक्षर
7. BANK PASSBOOK
Not :- अगर आप 2nd year मे है तो भी आप PTET का फॉर्म भर सकते है परन्तु डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के दौरान आपके पास फाइनल / ग्रेजुएशन की मार्कशीट होनी चाहिए |
4 Year Integrated Course] [B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.]
1. 10 th Mrksheet
2. 12 th Mrksheet
3. आधार कार्ड
4. हस्ताक्षर
5. फोटो
6. BANK PASSBOOK
Not :- अगर आप 11th मे है तो भी आप PTET का फॉर्म भर सकते है परन्तु डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के दौरान आपके पास 12th की मार्कशीट होनी चाहिए |
PTET FAQ
क्या इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है ?
नहीं । इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है ।
मेरे पास वर्तमान में OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) का जाति प्रमाण पत्र नहीं है |क्या मैं OBC श्रेणी भर सकता हूँ ?
नहीं ! आज की आवेदन तिथि तक में आपके पास OBC का प्रमाण पत्र होना आवश्यक हैं |
मेरा पेमेंट हो चुका है मगर मेरे पास अभी भी चालान नंबर नहीं आया है क्या करू ?
Forget challan / Registration no से आप अपनी लॉग इन डिटेल्स डालकर प्राप्त कर सकते हैं ।
मेरा पेमेंट हो जाने के बाद में जब में लॉग इन कर रहा हु तो Payment Not verified दिखा रहा है ?
इसके लिए आप Check Challan Payment Status पे जाकर पता कर सकते है
हमारे पास पेमेंट करने के लिए क्या-क्या विकल्प है ?
आप पेमेंट के लिए ऑनलाइन व नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते है अथवा फॉर्म भरने के बाद पेमेंट इनवॉइस प्रिंट करके इ-मित्र के माध्यम से जमा करवा सकते हैं अथवा ई-मित्र किओस्क के माध्यम फॉर्म भरने के बाद पेमेंट कर सकते हैं।
मेरे कक्षा XII में वाणिज्य विषय है, क्या में 4 वर्षीय पाठ्यक्रम (B.A. B.Ed / B.Sc. B.Ed) में आवेदन फॉर्म भर सकता हूँ
1 कक्षा XII में विज्ञान विषय के अभ्यर्थी B.Sc. B.Ed. व B.A. B.Ed. के लिए आवेदन कर सकते है।
2 कला व वाणिज्य विषय के अभ्यर्थी केवल B.A. B.Ed. के लिए आवेदन कर सकते है।
मेरे ग्रेजुएशन में 50% से कम अंक हैं एवं पोस्ट ग्रेजुएशन में 50% से ज्यादा अंक हैं, क्या में आवेदन फॉर्म भर सकता हूँ ?
हाँ। आप पोस्ट ग्रेजुएशन के अंको के आधार पर फॉर्म भर सकते हैं ।
मेरा अभी रिज़ल्ट नहीं आया है, क्या में आवेदन फॉर्म भर सकता हूँ ?
हाँ आप आवेदन फॉर्म भर सकते हैं लेकिन ऑनलाईन कॉन्सलिंग के समय तक आपका रिज़ल्ट आ जाना चाहिए, इसके अभाव में आपका फॉर्म स्वतः ही निरस्त माना जावेगा ।
यदि वेबपेज (Webpage) खुलने में काफी समय लग रहा है, तो मुझे क्या करना चाहिये?
इन्टरनेट द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण की गति कई कारकों पर निर्भर होती है, जैसे – इन्टरनेट की गति, एक ही समय बहुत से अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण हेतु प्रयासरत है, इत्यादि । इसलिए यदि आपको पंजीकरण हेतु आवश्यक वेबपेज तुरंत नहीं खुल रहा है तो कृपया 15 मिनट के अन्तराल बाद पुनः प्रयास करें अथवा रात्रि में प्रयास करें जब कम लोग पंजीकरण के इच्छुक होते हैं ।
आवेदन पत्र भरते समय टोकन नंबर डालने पर भी अमान्य टोकन का सन्देश आ रहा है तो क्या करें ?
अमान्य टोकन का सन्देश आने के निम्न कारण हो सकते हैं
1. आप गलत टोकन नंबर डाल रहे हैं
2. आप गलत जन्मतिथि सेलेक्ट कर रहे है, जन्मतिथि वही सेलेक्ट करें जो OK टोकन पर अंकित हैं।
3. एक टोकन से एक ही आवेदन पत्र भरा जा सकता है, हो सकता है आपने आवेदन पत्र भर दिया हो। कृपया री-प्रिंट ऑप्शन पर जाकर आवेदन पत्र प्रिंट करके देखें ।
4. हो सकता है आपने टोकन cancel करवा लिया हो टोकन cancel करवाने के बाद आपको पुनः नया टोकन बनवाना होगा तभी आवेदन पत्र भर सकते हैं
मुझे यह कैसे ज्ञात होगा कि मेरा आवेदन पंजी कृत हो गया है ?
जब सबमिट (SUBMIT) पर क्लिक करने के उपरांत आवेदन पत्र संख्या (Form (No.) आ जाए तो समझ लेना चाहिए कि पंजीकरण हो गया है इस पंजीकरण संख्या को सावधानीपूर्वक नोट कर सुरक्षित रख लें अन्यथा आप आवेदन पत्र का प्रिंट प्राप्त नहीं कर पाएंगे
मुझे यह कैसे सुनिश्चित होगा कि मेरा आवेदन सुरक्षित (SAVE) हो गया है ?
सफल पंजीकरण के प्रति शंका होने पर अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे उसी वेबपेज (Webpage) के रि-प्रिंट (RE-PRINT) पर जाएँ और प्रिंट आउट प्राप्त कर लें और इस प्रकार वे अपने आवेदन की SOFT COPY एवं HARD COPY (प्रिंट आउट) को सुरक्षित रख सकते हैं
मुझे ऑन-लाइन आवेदन को सबिमट (SUBMIT) करने के उपरांत खाली / शून्य पंजीकरण संख्या प्राप्त हो तो क्या करें ?
अपवाद स्वरुप ऐसी स्थिति कभी-कभी आ सकती है जब अभ्यर्थी को शून्य पंजीकरण संख्या प्राप्त हो इस स्थिति में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे | अपने आवेदन का पुनः पंजीकरण करें और प्रिंट आउट को आवेदन के रिप्रिंट (RE- PRINT APPLICATION) से जाँच लें ।
मेरा आवेदन पत्र गलत भर कर सबमिट हो गया है, तो क्या में फार्म मैं संशोधन कर सकता हूँ ?
एक बार आवेदन पत्र जमा होने के बाद कोई भी संशोधन नहीं कर सकते हैं। अतः आप नया आवेदन पत्र भरें ।
मेरा कक्षा दसवीं और बारहवीं तथा स्नातक प्राप्तांक CGPA में है तो क्या करें ?
CGPA को नियमानुसार प्रतिशत में गणना कर अंकित करें ।
पीटीईटी रिटर्न क्या है
इस सीमा के जवाब में, कई राज्यों ने पास-थ्रू एंटिटी टैक्स (“पीटीईटी”) की शुरुआत करते हुए एक समाधान तंत्र बनाया। इसने राज्य और स्थानीय कर कटौती को एक व्यक्तिगत करदाता से इकाई स्तर पर स्थानांतरित कर दिया जो कि $10,000 की सीमा के अधीन नहीं है।